Uttarakhand Election 22: कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक के बाद नरम पड़े उत्तराखंड के पूर्व सीएम (Former Chief Minister) हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि उन्होंने गीत के साथ ढोल इसलिए बजाया था ताकी प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में पार्टी को जीत मिल सके. उन्होंने अपने कदम को सही ठरहाते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए कोर्स करेक्शन जरूरी है. रावत ने कहा कि BCCI की तरह AICC मालिक है और प्रभारी कोच हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव कप्तान के नेतृत्व में होता है. ऐसे में तीनों के बीच कॉन्फिडेंस जरूरी है. तभी जीत हासिल की जा सकती है.
गौतलब है कि हरीश रावत ने अपने एक ट्वीट से संन्यास की ओर इशारा कर दिया था. लेकिन उस एक ट्वीट ने कांग्रेस हाईकमान को एक्शन में लाया और शुक्रवार को रावत की राहुल गांधी साथ मुलाकात हुई. कांग्रेस नेता से मुलाकात के बाद अब हरीश रावत के सुर बदले नजर आ रहे हैं.