Uttarakhand Election: एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों में उत्तराखंड में बीजेपी-कांग्रेस (BJP_Congress) में कांटे की टक्कर दिख रही है. जिसके मद्देनजर कांग्रेस आलाकमान अभी से एक्टिव मोड में आ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी अपने विधायकों को राजस्थान या छत्तीसगढ़ भेजने की तैयारी में है, ताकि विधायकों की खरीद-फरोख्त (Horse-Trading) जैसी किसी भी आशंका से बचा जा सके.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सोमवार से ही देहरादून के एक होटल में कांग्रेस का वार रूम भी सक्रिय हो गया है. जहां मंगलवार को बंद कमरे में पार्टी नेताओं की बैठकों का दौर चला और बाहर मीडिया का जमावड़ा रहा. वहीं बैठक में भाग लेने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं. इस बार जनादेश भाजपा के खिलाफ है, इसलिए भाजपा प्लान बी, प्लान सी की बात कर रही है. इस बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दावा किया है कि कांग्रेस 42 से 45 सीटें जीत जाएगी.