कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand elections) के लिए शनिवार को 53 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी. जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) और विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह (Pritam Singh) के नाम शामिल हैं. गोदियाल को पौड़ी गढ़वाल जिले की श्रीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. प्रीतम सिंह को उनकी वर्तमान सीट चकराता से ही उम्मीदवार बनाया गया है.
कुछ महीने पहले BJP छोड़कर कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व मंत्री यशपाल आर्य को बाजपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है. उनके पुत्र संजीव आर्य को नैनीताल से टिकट मिला है.
ये भी पढ़ें: UP Elections 2022: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का विरोध, ग्रामीणों ने बंद किए दरवाजे
पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) का नाम शामिल नहीं है, हालांकि उनके चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है. खबर है कि राज्य की बाकी 17 विधानसभा सीटों के लिए भी कांग्रेस कुछ दिनों के भीतर उम्मीदवार घोषित करेगी. बता दे उत्तराखंड में सभी 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.