बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 70 में से 59 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. बीजेपी के सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने कई मौजूदा विधायकों के टिकट इस लिस्ट में काटे हैं. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 5 महिलाओं को टिकट दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हरिद्वार शहर से टिकट दिया गया है. सतपाल महाराज चौबट्टाखाल से चुनाव लड़ेंगे. हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आई सरिता आर्या को नैनीताल से टिकट दिया है. वो साल 2017 में कांग्रेस की तरफ से यशपाल आर्या के खिलाफ उतरी थी.
विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा को सितारगंज से टिकट दिया है. उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या को बीजेपी ने सोमेश्वर से मैदान में उतारा है. इसके अलावा पार्टी ने यमुनोत्री से केदार सिंह रावत, श्रीनगर से धन सिंह रावत, ऋषिकेश से प्रेम चंद अग्रवाल और हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतिस्वरानंद को टिकट दिया है. उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करते हुए प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है. उत्तराखंड में 70 विधानसीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.