कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने गुरुवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है. उन्होंने देहरादून में बीजेपी के सीनियर लीडर्स की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। बीजेपी उन्हें टिहरी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है. बीजेपी ने इस सीट पर अभी तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. कांग्रेस ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. किशोर उपाध्याय ने बीजेपी में शामिल होने पर कहा मैं उत्तराखंड को आगे ले जाने के लिए बीजेपी में में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा "'उत्तराखंड की रक्षा, देश की रक्षा तभी संभव है जब उत्तराखंड खुशहाल रहेगा, सुखी रहेगा. उस भावना को लेकर लंबे समय से मेरी चर्चा हुई वनाधिकारों को लेकर. मुझे विश्वास है कि मेरी भावनाओं को संरक्षण इन साथियों से और प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलेगा."
इससे पहले बुधवार रात को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी की. इसमें कई उलटफेर देखने को मिले. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के रामनगर में विरोध को देखते हुए उन्हें अब लालकुंआ से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं उनकी बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण से टिकट दिया गया है. वहीं बीजेपी ने भी बुधवार रात को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की. पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी और ऋतु खंडूरी को कोटद्वार से टिकट दिया है. बता दें कि राज्य में 14 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होनी है. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.