उत्तराखंड चुनाव ( Uttarakhand Elections ) में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ( Former CM Harish Rawat ) पर अमित शाह ( Amit Shah ) की टिप्पणी के बाद कांग्रेस के इस कद्दावर नेता ने भी पलटवार किया है. रविवार को हरीश रावत ने कहा, मैं वहीं हूं, जो अमित शाह ने कहा है. .. ज़रूरत पड़ी तो उत्तराखंड के लिए भौकूंगा भी और काटूंगा भी.
रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री सहित बीजेपी के तमाम नेताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सभी मिलकर, कांग्रेस के छोटे से कार्यकर्ता पर लट्ठ पर लट्ठ बजा रहे हैं. मैं उत्तराखंड के हित के लिए हमेशा बोलूंगा.
अमित शाह ने चुनावी रैली में रावत पर मची उलझन की ओर इशारा करते हुए कहा था कि ये (कांग्रेस) बेचारे हरीश रावत को नेता बनाएंगे, नहीं बनाएंगे, टिकट देंगे, नहीं देंगे, यहां से देंगे, वहां से देंगे. ऐसा कर दिया कि धोबी का... आगे नहीं बोलना चाहता... न घर का, न घाट का. वैसे कोई बात नहीं, रावत जी को हारने की आदत है.
शाह की इसी टिप्पणी पर विवाद शुरू हुआ.
देखें- राहुल पर बयान देकर चौतरफा घिरे हेमंत, अब KCR ने बोला जोरदार हमला