प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे देश में उनकी नीति रही है, "सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट. पीएम ने कहा, हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का संकल्प लेकर काम कर रही है. लेकिन हमारा विरोध करने वालों का फॉर्मूला है- ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’! पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट
पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा कि यही लोग कहते थे कि पहाड़ों पर सड़कें बनाना आसान नहीं है, इसलिए यहां ऐसे ही चलना पड़ता है. लेकिन आज उत्तराखंड में चारों धामों को जोड़ने के लिए 'ऑल वेदर' रोड पर काम चल रहा है. जहां ये सड़क को मुश्किल बताते थे, वहां आज पहाड़ों पर रेल भी पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि सिर्फ भाई-बहन की जोड़ी चुनाव प्रचार कर रही है. क्या उनके पास पार्टी में कोई और नेता नहीं बचा है? आपको बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक ही चरण में सभी 70 सीटों पर मतदान होना है.
ये भी पढ़ें: Gurugram Apartment Collapse: बिल्डिंग में रह रहे लोगों का आरोप, बिल्डर कंपनी की तरफ से कोई नहीं आया