उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है. चुनाव संपन्न कराने के लिए अलग-अलग जगह से पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल के लिए रवाना हुई. इस दौरान एक तस्वीर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से देखने को मिली. जहां पर भारी बर्फबारी के बीच पोलिंग पार्टी अपने बूथ पर जाते हुए बर्फ से ढके रास्ते को पार करते हुए दिखाई दे रही है.
गंगोत्री, मां गंगा का उद्गम स्थल होने की वजह से करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. यह टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. उत्तराखंड के चीफ एलेक्टोरल ऑफिसर (Chief Electoral Officer, Uttarakhand) ने ऐसी कुछ और भी तस्वीरें शेयर की हैं.
धारचूला विधानसभा के लिए 18 टीमें और उत्तरकाशी जिले के लिए 17 मतदान टीमें, वोटिंग से तीन दिन पहले शुक्रवार को ही रवाना हो गई थीं. यहां पहुंचने वाली टीमों को 14 से 18 किमी तक पैदल चलना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand : AAP का आरोप, CM धामी ने वोटिंग से पहले बांटे नोट, Video वायरल