उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) होंगे. भाजपा (BJP) हाईकमान ने एक बार फिर धामी के नाम पर हामी भर दी है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने भाजपा दल की बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान किया. राजनैतिक सूत्रों की बात मानें तो नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री 24 या 26 मार्च को पद एवं गोपनियता की शपथ ले सकते हैं. साथ ही, कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है.
नई दिल्ली से सोमवार दोपहर ऑब्जर्वर मीनाक्षी लेखी के साथ पहुंचे राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में सांसदों और विधायकों के बीच उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की. बैठक के बाद सिंह ने सीएम के नाम का ऐलान किया है.
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 में से 47 सीटें जीतने के बाद भी पुष्कर सिंह धामी की हार के कारण मुख्यमंत्री पद की गुत्थी उलझ गई थी. धामी ने खटीमा सीट से चुनाव लड़ा था और हार गए थे.
ये भी पढ़ें: मोदी के करीबी एके शर्मा बनेंगे UP के डिप्टी सीएम ? जानें कैसी होगी योगी की 'मॉडर्न कैबिनेट'