Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीजेपी (BJP) को प्रचंड बहुमत मिलता नजर आ रहा है. लेकिन उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhamai) खुद चुनाव हार गए हैं. धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने 6 हज़ार 951 वोटों से चुनाव हराया. इससे पहले धामी खटीमा सीट से दो बार विधायक रह चुके थे. धामी को पिछले साल बीजेपी ने सीएम बनाया था..
पुष्कर सिह धामी के अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) भी चुनाव हार गए हैं. हरीश रावत को नैनीताल की लालकुंआ सीट पर बीजेपी के मोहन सिह बिष्ट ने करीब 14 हजार वोटों से हराया. इससे पहले हरीश रावत ने साल 2017 में दो सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ा था. दोनों सीटों पर उन्हें हार मिली थी.
ये भी पढ़ें- पांच राज्यों के रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन दोनों के अलावा उत्तराखंड में कई दिग्गजों की हार हुई है. हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत (Anupama Rawat) ने हरिद्वार ग्रामीण सीट से बीजेपी के यतीश्वरानंद को हराया. साल 2017 में उन्होंने हरीश रावत को मात दी थी. अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और कभी हरीश रावत के हनुमान कहे जाने वाले रणजीत सिंह रावत को हार मिली है. रणजीत सिंह रावत को बीजेपी के महेश जीना ने करीब 3, 457 वोटों से हराया.