उत्तराखंड (Uttrakhand) में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी (BJP) ने कद्दावर नेता हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) को पार्टी से छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के बर्खास्तगी की पुष्टि उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने की है. दरअसल, उत्तराखंड में BJP एक परिवार एक टिकट के फॉर्मूले पर कायम है लेकिन रावत अपने बेटे और बहू के लिए टिकट की मांग पर अड़े हुए थे. इससे पहले भी कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर वो कैबिनेट की बैठक छोड़कर चले गए थे.
ये भी देखें । Punjab Election: AAP की ओर से Captain को कौन देगा Patiala से टक्कर? देखें यहां
जिसके बाद CM पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने उन्हें मनाने की कोशिश की थी. बता दें कि अपनी नाराजगी को लेकर रावत ने रविवार को दिल्ली में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमन्त्री अमित शाह से मुलाकात की लेकिन उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रावत सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. रावत संग बीजेपी के एक-दो विधायक भी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. हालांकि कांग्रेस में भी उनकी राह आसान नहीं होने वाली क्योंकि हरीश रावत के साथ उनके संबंधों में हमेशा ही खटाश रही है.