Uttrakhand Congress: विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस में शीर्ष नेताओं के बीच कोल्ड वॉर (Cold war) जारी है. इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) का बयान सुर्खियों में है. हार की टीस को हरीश रावत दबा नहीं सके और उनका दर्द छलका उठा. कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में दिल्ली रवाना होने से पहले हरीश रावत ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि 'दिल्ली की ओर जाने की कल्पना मात्र से मेरे पांव मन-मन भर भारी हो गए, कैसे सोनिया जी के चेहरे की तरफ देखूंगा! कितना विश्वास था उनका मुझ पर, देश के सभी कांग्रेसजनों का मुझ पर बहुत बड़ा विश्वास था और हर कोई मुझसे कहता था कि उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार ले आओगे न! कहीं तो मेरी कुछ कमियां रही होंगी, जिससे मैं इतने बड़े विश्वास को कायम नहीं रख पाया.'
यह भी पढ़ें: Russia Ukrain Crisis: रूसी गोलाबारी में अमेरिकी पत्रकार की मौत, New York Times में करते थे काम
बता दें हाल में घोषित उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणामों में कांग्रेस जहां 70 में से केवल 19 सीट तक सिमट गई. वहीं रावत खुद भी लालकुआं सीट से चुनाव हार गए. प्रदेश में BJP 47 सीट पर विजय प्राप्त कर लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है.