चुनाव आयोग ने इन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. शनिवार को चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिसमें आयोग ने उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान किया गया.
इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हम उत्तराखंड के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हैं. कांग्रेस हमेशा आचार संहिता और चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करती है. उन्होंने आगे कहा कि सत्ता पक्ष और अन्य दलों के लिए नियम समान होने चाहिए. हम उत्तराखंड में भाजपा की विदाई की घंटी बजाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कांग्रेस पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें: चुनावी रैलियां, रोड शो पर 15 जनवरी तक बैन... जानें EC ने और क्या कहा?