राहुल गांधी पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ( Himanta Biswa Sarma ) के विवादित बयान ने नया सियासी घमासान छेड़ दिया है. असम से कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ( Congress MP Manickam Tagore ) ने शर्मा पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं. टैगोर ने कहा कि राहुल ने कभी सेना पर सवाल नहीं उठाया है. उनके परिवार के सदस्यों ने देश के लिए बलिदान दिया है. शर्मा को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
इससे पहले, रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने इस बयान का जवाब देते हुए कहा, कि ये 'हेमंता के छिछोरेपन और घटिया सोच का सबूत है.' उत्तराखंड में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में रैली करते हुए शर्मा ने कहा था कि राहुल, सर्जिकल स्ट्राइक ( Surgical Strike ) का सबूत चाहते हैं, क्या हमने कभी पूछा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं? अगर हमारे सैनिकों ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई है, तो हुई है.