'बिग बॉस 16'( Bigg Boss 16) का नया प्रोमो हाल में ही जारी किया गया है. प्रोमो में सलमान खान(Salman Khan) गब्बर सिंह बनकर डराने पहुंचे. जिसमें वह गब्बर के कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं. सलमान प्रोमो में गब्बर सिंह वाली ड्रेस और गोलियों की बेल्ट हाथ में लिए नजर आ रहे हैं.
प्रोमो में सलमान को पहाड़ पर चलते हुए दिखाया गया है. जिसके बैकग्राउंड में गब्बर का थीम बज रहा होता है. सलमान फिल्म 'शोले' में गब्बर सिंह के मशहूर डायलॉग को 'बिग बॉस' अंदाज में बोलते नजर आ रहे हैं.
Priyanka Chopra ने गोलगप्पे खाते हुए वीडियो किया शेयर, Malala के साथ भी नजर आई एक्ट्रेस
प्रोमो में सलमान ने ये कहकर दर्शकों का एक्साइटमेंट बढा दिया कि '50-50 कोस दूर जब बच्चा रात को रोएगा तो मां कहेगी, बेटा सो जा वरना बिग बॉस आ जाएगा. बिग बॉस सीजन 16, गेम बदलेगा क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेगा.'
'बिग बॉस' के इस सीजन में शामिल होने वाले कई कंटेस्टेंट के नामों की चर्चा हो रही है. जिसमें मुनव्वर फारूकी का शो में जाना लगभग कन्फर्म माना जा रहा है. 'बिग बॉस 16' 1 अक्टूबर से रात 9.30 बजे कलर्स चैनल और OTT प्लैटफॉर्म वूट पर दिखाया जाएगा.
ये भी देखें: Bipasha Basu और Karan Singh Grover ने सेलिब्रेट किया सेकंड बेबी शॉवर, वायरल हुई तस्वीरें