करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) ने हाल में ही अपना 42वां बर्थडे मनाया है. बर्थडे पार्टी उनके घर पर हुई थी, जहां संजय कपूर( Sanjay Kapoor), महीप कपूर(Maheep Kapoor) और करण जौहर(Karan Johar) भी बतौर गेस्ट नजर आए थे. करीना की दोस्त महीप कपूर ने पार्टी के दौरान की एक वीडियो शेयर की है. जिसमें करीना ने कहा वह 'महिप कपूर और फैबुलस लाइव्स'(Maheep Kapoor, Fabulous Lives) की बड़ी फैन हैं.
वीडियो में करीना को महीप के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. जबकि करण जौहर वीडियो को शूट कर रहे हैं. वीडियो में करीना महीप कपूर की ओर इशारा कर कहती हैं. मै बहुत बड़ी फैन हूं. इस पर करण पूछते हैं, 'आप महीप कपूर और फैबुलस लाइव्स की फैन हैं?' फिर करीना कहती हैं, 'बहुत बड़ी फैन हूं' इन सबके दौरान महीप कपूर इतराती हुई नजर आ रही हैं.
Kareena Kapoor Khan की बर्थडे पार्टी में Ranbir और Alia समेत कई सितारों ने की शिरकत
शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' को करण जौहर ने प्रोडयूस किया है. हाल ही में इसका दूसरा सीजन आया है. शो का पहला सीजन नवंबर 2020 में आया था. शो में सेलेब्स के पर्सनल लाइफ को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं. इसके साथ ही शो में बॉलीवुड सेलेब्स और उनकी लग्जरी लाइफ के बारे में भी दिखाया गया है.
बात वर्क फ्रंट की करे तो करीना जल्द ही 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' से अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था.
ये भी देखें: Maja Ma trailer: अपने बेटे की सगाई बचाती दिखीं Madhuri Dixit, कॉमेडी, रोमांस और इमोशंस का लगेगा तड़का