Shah rukh khan on burj khalifa : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान( Shah Rukh Khan) के चाहने वाले दुनिया भर में हैं. हाल ही में किंग खान की एक वीडियो को दुनिया की सबसे उंची इमारत बुर्ज खलीफा पर लाइट के जरिए दिखाया गया. UAE और ओमान में 39 हॉस्पिटल और हेल्थ सेंटर वाले बुर्जील होल्डिंग्स का ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान को बनाया गया है. जिस कारण एक बार फिर से बुर्ज खलीफा पर किंग खान की बादशाहत देखने को मिली.
करीब एक मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख अपने दिलकश अंदाज में ब्रांड को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की शुरुआत करने से पहले शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' की धुनें बजाईं गई. जिसके बाद शाहरुख की जगमगाती तस्वीरें और वीडियो के साथ शुरू होकर बुर्जिल होल्डिंग्स के अभियान को बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया. वीडियो में कैंपेन प्रोग्राम में किंग खान के UAE के साथ मजबूत संबंधो को भी दिखाया गया है.
Dil Dhak Dhak Karta Hai गाना हुआ रिलीज, अपने अंदाज से रकुलप्रीत ने धड़काया आयुष्मान का दिल
बुर्जील होल्डिंग्स के चेयरमैन शमशीर वायलिल ने कहा, 'हमें सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अभियान शुरू करने पर गर्व है, जो उन मूल्यों का प्रतीक है जिन्हें हम संजोते हैं.
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब किंग खान को बुर्ज खलीफा पर इस तरह दिखाया गया है. इससे पहले भी कई बार शाहरुख की वीडियो और तस्वीरें बुर्ज खलीफा पर दिखाई जा चुकी है. 2019 में पहली बार किंग खान के जन्मदिन पर बुर्ज खलीफा को उनकी तस्वीर से रोशन किया गया था.
ये भी देखें: Varun Dhawan ने कहा- OTT प्लेटफॉर्म फिल्मों को सफलता और असफलता के दबाव से रखता है दूर