वरुण धवन(Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया'(Bhediya) को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. हाल ही में एक्टर ने शूटिंग दौरान की एक पुरानी वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में वह चाय और बिस्किट का लुफ्त उठाते दिख रहे हैं.
वीडियो में वरुण को कहते सुना जा सकता है कि 'भेड़िया भी चाय और पार्ले-जी खाता है'. फिर वह एक भेड़िये की तरह चिल्लाते हैं. वीडियो में एक्टर ने भूरे रंग का शर्ट के साथ मैरून टाई और पैंट पहने दिख रहे हैं. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'भेड़िया' के सेट पर चाय से प्यार'
Shahrukh Khan और Vijay डायरेक्टर Atlee के बर्थडे पर दिखे साथ, क्या 'Jawan' में विजय करेंगे कैमियो?
वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर 'भेड़िया' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म के ज्यादातर हिस्से को अरुणाचल प्रदेश में शूट किया गया है. जानकारी के मुताबिक 'भेड़िया' में VFX को दमदार बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके डायरेक्टर अमर कौशिक हैं. फिल्म 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: 'Brahmastra' की फीस को लेकर Ayan Mukerji ने खोले राज़, क्यों फिल्म के लिए रणबीर ने नहीं ली फीस?