फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री(Vivek Agnihotri) अपने बेबाक बोल से अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. हाल में ही उन्होंने यूके के ईस्ट लीसेस्टर पुलिस के एक ट्वीट को रीट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद लीसेस्टर में हिंसा भड़क गई थी. जिसके बाद ईस्ट लीसेस्टर पुलिस ने त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर ट्वीट किया था.
ईस्ट लीसेस्टर पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि 'हम लोगों को हमेशा की तरह नवरात्रि और दिवाली की तैयारी के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. सभी समुदाय के लिए भारी संख्या में उस दिन पुलिसबल तैनात रहेगी.
विवेक ने इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'किसने सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब हिंदू समुदाय को अपने सबसे बड़े त्योहारों को मनाने के लिए पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता होगी? यह पर्याप्त सबूत है कि दुश्मन हमारे आसपास है और खतरा सच में है.
बता दें कि लीसेस्टर में हिंदू मंदिर पर हमला हुआ था, जिसकी आग बर्मिंघम तक पहुंच गई थी. हिंसक झड़पों के बाद यूके पुलिस ने 47 गिरफ्तारियां कीं थी. इस घटना की निंदा इंडियन हाई कमीशन ने की थी. साथ ही अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को भी उठाया था.
ये भी देखें: Bigg Boss 16 New Promo: 'सो जा वरना बिग बॉस आ जाएगा' गब्बर सिंह बने सलमान खान, प्रोमो वायरल