कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) से संक्रमण की वजह से दुनियाभर में हलचल है. हालांकि ओमिक्रॉन के लक्षण डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले हल्के हैं, लेकिन इसके बढ़ते मामलों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है. हालांकि इस मौसम में लोग सर्दी और जुकाम की चपेट में भी आ रहे हैं ऐसे में घर पर ओमिक्रॉन संक्रमण के लक्षण की पहचान करना काफी मुश्किल हो जाता है.
दिल्ली AIIMS ने ओमिक्रॉन के 5 ऐसे लक्षण बताए हैं, जिन्हें आप अनदेखा नही कर सकते. इन लक्षणों के दिखने का मतलब है कि आपका संक्रमण गंभीर है.
हालांकि, यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एनालिसिस ने इस वेरिएंट के चार सबसे आम लक्षण बताए हैं जिसमें खांसी, थकान, कफ और नाक बहना है.
ये भी पढ़ें | Coronavirus : दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत, 17,335 नए केस