Baat Aapke Kaam Ki: घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 2 हजार रुपये, क्या है पंजाब की 'फरिश्ता स्कीम'

Updated : Nov 12, 2023 07:00
|
Sakshi Gupta

Farishta Scheme: सड़क हादसे में घायल कई लोग समय पर अस्पताल ना पहुंचने पर अपनी जान गवा देते हैं. कई बार ऐसा होता है कि घायल व्यक्ति को लोग अस्पताल पहुंचाने से कतराते हैं, वजह है कार्रवाई होने का डर. इस वजह से घायल व्यक्ति सड़क पर ही दम तोड़ देता है, लेकिन पंजाब सरकार की 'फरिश्ता स्कीम' (Farishta Scheme) अब मददगार साबित होगी.

योजना के मुताबिक, घायल को अस्पताल पहुंचाने पर 2 हजार रुपये की धनराशि इनाम के तौर पर मिलेगी. खास बात ये है कि मदद करन वाले से पूछताछ भी नहीं होगी. आज 'बात आपके काम की' में इसी योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.

बता दें कि सड़क दुर्घटना के बाद गोल्डन आवर पहला महत्वपूर्ण घंटा होता है. इस दौरान यदि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की अच्छी देखभाल की जाए तो उनके बचने के संभावना काफी बढ़ जाती है. 'फरिश्ते स्कीम' का उद्देश्य इलाज के अभाव में सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कमी लाना है. 

इसे भी पढ़ें- 12वीं पास युवाओं के लिए है 'UP Intership Scheme', सारी डिटेल यहां जानें

फरिश्ते स्कीम की खास बातें

  • पंजाब में कोई व्यक्ति हादसे में घायल होता है, तो उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को पंजाब सरकार फरिश्ता मानेगी.
  • सरकार मदद करने वाले को 2 हजार रुपये की सम्मान राशि भी देगी.
  • मदद करने वाले व्यक्ति से किसी तरह की पूछताछ नहीं होगी.
  • घायल को निजी या सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जाए.
  • 48 घंटों तक घायल का इलाज निःशुल्क होगा.
  • इलाज का पूरा खर्च पंजाब सरकार उठाएगी.
  • आपको बता दें कि हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से पुलिस या अस्पताल अधिकारी तब तक कोई पूछताछ नहीं करेंगे, जब तक वह खुद ही गवाह नहीं बनना चाहते.

इसे भी पढ़ें- क्या है पंजाब सरकार की 'Mai Bhago Vidya Scheme', किसे मिलता है लाभ?

फरिश्ते योजना के मुख्य बिंदु

सबसे खास बात ये है कि पीड़ित व्यक्ति की जान बचाने वाले को सरकार 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित भी करेगी. पीड़ित नागरिक की मदद करने वाले व्यक्ति को सिर्फ घायल को अस्पताल पहुंचाना है. वहां पर अस्पताल प्रशासन या पुलिस आपकी इम्फॉर्मेशन लेगी. फिर इनाम राशि के साथ ही प्रशंसा भी होगी.  इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करना है.

लेकिन हां, जरूरी बात ये है कि वह व्यक्ति पंजाब का ही रहने वाला हो. उसका उद्देश्य घायल व्यक्ति की जान बचाना हो. उसके पास अपना आइडेंटिटी प्रूफ होना भी अनिवार्य है.  

इसे भी पढ़ें- कैंसिल हो गया है आपका ट्रैवेल प्लान, क्या आपके टिकट पर कोई दूसरा कर सकता है यात्रा?
 

 

Baat Aapke Kaam ki

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?