Farishta Scheme: सड़क हादसे में घायल कई लोग समय पर अस्पताल ना पहुंचने पर अपनी जान गवा देते हैं. कई बार ऐसा होता है कि घायल व्यक्ति को लोग अस्पताल पहुंचाने से कतराते हैं, वजह है कार्रवाई होने का डर. इस वजह से घायल व्यक्ति सड़क पर ही दम तोड़ देता है, लेकिन पंजाब सरकार की 'फरिश्ता स्कीम' (Farishta Scheme) अब मददगार साबित होगी.
योजना के मुताबिक, घायल को अस्पताल पहुंचाने पर 2 हजार रुपये की धनराशि इनाम के तौर पर मिलेगी. खास बात ये है कि मदद करन वाले से पूछताछ भी नहीं होगी. आज 'बात आपके काम की' में इसी योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.
बता दें कि सड़क दुर्घटना के बाद गोल्डन आवर पहला महत्वपूर्ण घंटा होता है. इस दौरान यदि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की अच्छी देखभाल की जाए तो उनके बचने के संभावना काफी बढ़ जाती है. 'फरिश्ते स्कीम' का उद्देश्य इलाज के अभाव में सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कमी लाना है.
इसे भी पढ़ें- 12वीं पास युवाओं के लिए है 'UP Intership Scheme', सारी डिटेल यहां जानें
इसे भी पढ़ें- क्या है पंजाब सरकार की 'Mai Bhago Vidya Scheme', किसे मिलता है लाभ?
सबसे खास बात ये है कि पीड़ित व्यक्ति की जान बचाने वाले को सरकार 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित भी करेगी. पीड़ित नागरिक की मदद करने वाले व्यक्ति को सिर्फ घायल को अस्पताल पहुंचाना है. वहां पर अस्पताल प्रशासन या पुलिस आपकी इम्फॉर्मेशन लेगी. फिर इनाम राशि के साथ ही प्रशंसा भी होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करना है.
लेकिन हां, जरूरी बात ये है कि वह व्यक्ति पंजाब का ही रहने वाला हो. उसका उद्देश्य घायल व्यक्ति की जान बचाना हो. उसके पास अपना आइडेंटिटी प्रूफ होना भी अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें- कैंसिल हो गया है आपका ट्रैवेल प्लान, क्या आपके टिकट पर कोई दूसरा कर सकता है यात्रा?