Baat Aapke Kaam Ki: पंजाब में बेटियों को 51,000 रुपए की सहायता देती है 'आशीर्वाद योजना' जानिए खास बातें

Updated : Nov 03, 2023 11:53
|
Editorji News Desk

Baat Aapke Kaam Ki: जरूरतमंद लोगों को मदद देने के उद्देश्‍य से केंद्र और राज्‍य सरकारों की ओर से तमाम योजनाएं चलाई जाती हैं. उन्‍हीं में से एक स्‍कीम है आशीर्वाद योजना. ये स्‍कीम पंजाब सरकार की ओर से लड़कियों के लिए चलाई जाती है.

इस स्‍कीम के तहत लड़कियों को शादी के लिए 51,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है. ये राशि लड़की के 18 साल के हो जाने के बाद ही दी जाती है. आइए आपको बताते हैं सरकार की इस स्‍कीम की खास बातें.

क्या है आशीर्वाद योजना (What is Aashirwaad Yojana)

इस स्‍कीम को शगुन योजना के नाम से 1997 में शुरू किया गया था. तब इस योजना के तहत केवल 5,100 रुपए की राशि सहायता के तौर पर दी जाती थी. 2004 में जब इस योजना का नाम बदलकर आशीर्वाद योजना किया गया. और कई बदलावों के बाद अब इस योजना के तहत साल 2021 से  51,000 रुपए दिए जाते हें.

किसे मिलता है आशीर्वाद योजना का लाभ

पंजाब सरकार की ये स्‍कीम एससी, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणियों से संबंधित परिवारों को लड़की की शादी के लिए 51,000 रुपये की सहायता देती है. इसके अलावा किसी भी जाति की विधवाओं की लड़कियां, अनुसूचित जाति की विधवाओं/तलाकशुदा को उनके पुनर्विवाह के समय भी इस स्‍कीम के तहत 51,000 रुपए की सहायता मिल जाती है. इस स्‍कीम का लाभ परिवार की 2 लड़कियों को ही दिया जाता है. इसके लिए पंजाब का निवासी होना जरूरी है. साथ ही कन्‍या की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 32,790 रुपए से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए.

कैसे मिलेगी मदद

इस स्‍कीम का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र आदि की जरूरत होती है. आवेदन करने के लिए राज्य सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फॉर्म को डाउनलोड करें. इसके बाद फॉर्म भरकर सभी दस्‍तावेजों के साथ इसे संबन्धित विभाग में जमा कर दें.

Baat Apke Kaam Ki

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?