Baat Aapke Kaam Ki: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) ने हाल ही में 'APAAR' ID लॉन्च किया है. ये बिल्कुल स्टूडेंट्स के लिए पहचान पत्र की तरह है, जैसे देश के हर व्यक्ति को पहचान के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) दिखाना होता है. इसमें प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक सारी शैक्षणिक डिटेल्स (Academic Details) होंगी. इस आईडी को 'वन नेशन, वन स्टूडेंट' आईडी भी कहा जाता है.
इससे एजुकेशन सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी आएगी और स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप (Scholarship), एजुकेशन लोन (Education Loan) जैसी सुविधाओं के साथ ही अपना रिकॉर्ड एक साथ रखने में भी आसानी होगी.
'APAAR' का फुल फॉर्म ऑटोमेटिक परमानेंट एकैडमिक अकाउंट रजिस्टर है. ये एक 12 अंकों का यूनिक कोड होता है. ये आईडी नंबर किसी भी स्टू़डेंट के सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड, जैसे डिग्रियां, छात्रवृत्तियां, पुरस्कार और अन्य उपलब्धियों को डिजिटल रूप से संग्रहित करता है.
एक ही जगह डाटा होने से विद्यार्थियों को एडमिशन से लेकर अन्य जगहों पर इसका इस्तेमाल करना आसान होगा. जहां भी जरूरत हो, वहां पर स्टूडेंट्स को एक ही बार में सारे डॉक्यूमेंट्स मिल जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: 18 साल से कम उम्र में भी बन सकता है पैन कार्ड, यहां जानें क्या ही तरीका?
दूसरी बात कि इसके लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिर वहां पढ़ने वाले हर स्टूडेंट का डेटा स्टोर होगा. कोई स्टूडेंट अगर बीच में ही पढ़ाई छोड़ देता है, तो उसे टाइम पीरियड के हिसाब से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री भी दी जाएगी.
फर्स्ट ईयर पास करने पर सर्टिफिकेट, सेकंड ईयर पास करने पर डिप्लोमा और तीन साल या कोर्स पूरा करने पर डिग्री दी जाएगी. ये एक कमर्शियल बैंक की तरह होगा, जिसमें स्टूडेंट्स इसके कस्टमर होंगे.
इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: अब ₹8 प्रतिदिन में मिलेगी बिजली, 'PM सूर्योदय योजना' में अप्लाई का ये है प्रॉसेस
अब सरकार ने इस 'APAAR' आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने का निर्णय लिया है, जो कि बाद में डिजी लॉकर से भी लिंक किया जाएगा.
यदि आप किसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे हैं, तो आपको abc.gov.in पर वन नेशन वन आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट पर ही अपना आईडी ले सकेंगे. 'APAAR' कार्ड भारतीय छात्रों के लिए शिक्षा को और भी ज्यादा व्यवस्थित और सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: लड़की होने पर मिलेंगे 50 हजार, जानें 'भाग्यश्री योजना' का किसे मिलेगा फायदा?