UP Fellowship Pragram: उत्तर प्रदेश में 40 साल तक के युवाओं को 40 हजार रुपये हर महीने स्टायपेंड (Stipend) मिलेगा. शर्त सिर्फ इतनी है कि आपके पास ग्रेजुएशन (Graduation) या उससे ऊपर की डिग्री होनी चाहिए. जी हां, योगी सरकार ने 'आकांक्षी विकास खंड' की तर्ज पर अब 'आकांक्षी नगरों' में भी 'सीएम फेलोशिप प्रोग्राम' (UP Fellowship Program) की शुरुआत कर दी है.
इसके तहत युवा नगरीय विकास, योजना, प्रबंधन और मॉनिटरिंग में सक्रिय भागीदार बन सकेंगे. उन्हें फेलोशिप प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक संरचना के क्षेत्र में सुधार तो होगा ही, साथ ही लोगों को रोजगार (Employeement) भी मिलेंगे. इससे ना सिर्फ इनोवेशन और भागीदारी में बढ़ोत्तरी होगी, बल्कि बेहतर प्रदर्शन वाले सफल फेलोज़ को गवर्नमेंट सेक्टर में प्लेसमेंट (Placement) का मौका भी मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें- पंजाब में अब घर बैठे होंगे सारे सरकारी काम, सिर्फ डायल करें '1076'
खास बात ये ही के चुने जाने वाले युवाओं को एक टैबलेट और हर महीने 40 हजार रुपये मिलेंगे. इसके अलावा रहने और आने-जाने के लिए भत्ता भी मिलेगा.
सीएम फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उसकी अधिकतम उम्र 40 साल हो. उसे हिंदी और इंग्लिश लैन्ग्वेज आती हो. आवेदक कम्प्यूटर (Computer) के साथ ही सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (Information and Communication Technology) पर काम करने में सक्षम हो.
आप भी अगर फेलोशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नगरीय विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) http://anyurban.upsdc.gov.in/ पर जाकर अप्लाई करें, क्योंकि आवेदन तो 4 दिसंबर से ही शुरू हो गया है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में मिलेट्स स्टोर खोलने पर किसानों को मिलेगी 20 लाख सब्सिडी, जल्द करें आवेदन
इसे भी पढ़ें- 55 रुपये निवेश पर मजदूरों को मिलेगा 3 हजार पेंशन, यहां जानें डिटेल्स