Baat Aapke Kaam Ki: आज के समय में किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक बैंक अकॉउंट होना एक सामान्य सी बात है. हम कई बार इस बात पर ध्यान नहीं देतें कि हमारे पास कितने ही ऐसे बैंक खातें हैं जिनसे हम न पैसे निकालते हैं और न ही जमा करते हैं. ऐसे में ये बैंक अकॉउंट बेकार हो जातें है. लेकिन इन बेकार पड़े बैंक खातों में कई बार मिनिमम बैलेंस न होने की स्थिति में बैंक हमारे ऊपर जुर्माना लग देता है. ऐसे में इन बैंक खातों को हमें जल्द से जल्द बंद करा लेना चाहिए. नहीं तो हमारा काफी नुक्सान हो सकता है.
आज 'बात आपके काम की' में हम आपको बताएंगे कि कैसे इन आसान प्रोसेस को फॉलो कर हम अपने पुराने बैंक अकाउंट्स को बंद करा सकते हैं.
बैंक खातों को बंद कराने से पहले उसमे से सारे पैसे निकाल लें और उसे जीरो बैलेंस कर दें.
अगर आपका अकॉउंट किसी लोन अकॉउंट से लिंक है तो सबसे पहले डीलिंक करा लें.
खाता बंद करवाने के लिए अपने बैंक ब्रांच में जाएं.
यहां आप अकॉउंट क्लोजिंग फॉर्म भर कर जमा करें.
फॉर्म के साथ खाते पर जारी चेक बुक, क्रेडिट कार्ड,
डेबिट कार्ड आदि को जमा करे,इन प्रोसेस के पूरा होने बाद आपके अकॉउंट को बंद कर दिया जाएगा.
बता दें किसी भी बैंक में खाता खुलवानें के 14 दिन के बाद से लेकर 1 साल तक के अंदर इसे बंद करवाने पर आपको अकॉउंट क्लोज़र फीस देनी होगी वहीं 1 साल से अधिक समय के खाते को बंद कराने पर आपको किसी भी तरह की क्लोज़र फीस देने की जरूरत नहीं है.