PM Kusum Yojna: आज कल स्मार्ट खेती हो रही है. यानी कि कम लागत और ज्यादा मुनाफा. कम समय और ज्यादा उत्पादन. किसान भाइयों की मेहनत को देखते हुए सरकार भी उनकी खेती को आसान बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक है 'पीएम कुसुम योजना' (PM Kusum Yojna).
किसानों की सिंचाई (Irrigation) की समस्या इस योजना से हल हो सकती है. वहीं, बिजली या डीजल के पंपों से सिंचाई करने में लगने वाले पैसे भी बच सकते हैं. इसके लिए किसानों को सिर्फ सोलर पंप (Solar Pump) लगाना है और इसके लिए भी सरकार किसानों को 90 फीसदी सब्सिडी (Subsidy) पर सोलर पंप दे रही है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में सीएम फेलोशिप में कैंडिडेट को 40 हजार महीना मिलेगा, जानें कौन ले सकता है लाभ?
पहले लागत के 30 प्रतिशत तक लोन (Farmer Loan) मिलेगा. केंद्र और राज्य सरकार 30-30 प्रतिशत सब्सिडी देंगे. बचा हुआ 10 प्रतिशत ही किसान भाइयों को देना होगा.
अब इससे ये फायदा होगा कि किसान कम लागत में बेहतर सिंचाई कर सकते हैं. प्रदूषण पर नियंत्रिण होगा. सौर ऊर्जा का उपयोग कर आर्थिक सहायता भी मिलेगी. जैसे किसान सोलर संयंत्रों की स्थापना कर बिजली बना सकते हैं. विभाग (Electricity Department) 3 रुपये 7 पैसे के टैरिफ पर बिजली खरीदेगा. इस तरह किसान घर बैठे चार से पांच लाख रुपये तक हर साल कमा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- पंजाब में अब घर बैठे होंगे सारे सरकारी काम, सिर्फ डायल करें '1076'
योजना में अप्लाई करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in पर जाकर सब्सिडी पर इस सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अपने राज्यों के विद्युत विभाग (Electricity Department) से योजना के बारे में अधिक जानकारी भी ले सकते हैं.
बता दें कि इस योजना से किसान, सहकारी समितियां, पंचायतों, किसान समूह, किसान उत्पादक संगठन, जल उपयोगकर्ता संघ आदि को लाभ दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में मिलेट्स स्टोर खोलने पर किसानों को मिलेगी 20 लाख सब्सिडी, जल्द करें आवेदन