Baat Aapke Kaam Ki: 10 सेकंड में पाएं पर्सनल लोन, लेकिन इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Updated : Oct 26, 2023 06:15
|
Sakshi Gupta

Personal Loan: फाइनैंशियल टेक्नोलॉजी (Financial Technology) के बढ़ते दौर में पर्सनल लोन लेना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. बैंक, नॉन-बैंकिंग फाइनैंस कंपनी, अलग-अलग लोन ऐप्स और उधार देने वाले दूसरे संस्थान ग्राहकों को तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हैं. आज 'बात आपके काम की' में जानिये, पर्सनल लोन लेने के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान.

ज्यादातर पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड होते हैं- यानी आपको लोन लेने के लिए किसी तरह के कोलैटरल या किसी जमानती वस्तु को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है. तुरंत मंजूरी तो मिलती है. कम ब्याज दर जैसे स्मार्ट फीचर्स की वजह से इन दिनों पर्सनल लोन की डिमांड बढ़ी है.

इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल करना यहां जानें, नहीं होगी परेशानी

पर्सनल लोन लेने के लाभ

  • कोलैटरल-फ्री.
  • लोन का इस्तेमाल किसी भी व्यक्तिगत जरूरत को पूरा करने के लिए किया जा सकता है.
  • ब्याज दर आमतौर पर 10.49% प्रति वर्ष से शुरू होता है.
  • 40 लाख रु. तक का लोन दिया जाता है. कुछ बैंक इससे अधिक का लोन ऑफर कर सकते हैं.
  • भुगतान अवधि 60 महीने तक की होती है.
  • अतिरिक्त राशि की जरूरत पड़ने पर कुछ बैंक/NBFC टॉप-अप लोन भी ऑफर करते हैं.

सबसे जरूरी बात कि इसमें कागजाती झंझट नहीं होता. कम डॉक्यूमेंट में काम पूरा. पर्सनल लोन के लिए आप बैंकों/ लोन संस्थानों के पर्सनल लोन ऑफर से अप्लाई कर सकते हैं.

बैंक या संस्थान के पोर्टल पर जाकर 'पर्सनल लोन' के ऑप्शन को क्लिक करने के बाद कुछ जरूरी जानकारी, जैसे- नाम, सैलरी, उम्र, एड्रेस आदि भरें. उसके तुरंत बाद अकाउंट में पैसे ट्रांसफर.

इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: 'ड्रिंक एंड ड्राइव' करते पकड़े गए तो हो सकती है जेल, जानिये इससे जुड़ा क्या है कानून

पर्सनल लोने की योग्यता शर्तें

  • आपकी उम्र 18 साल ले 60 साल तक.
  • क्रेडिट स्टोर 750 से ज्यादा.
  • नौकरीपेशा लोगों की कम से कम सैलरी 15 हजार रुपये.
  • बिजनसमैस के लिए 5 लाख रुपये एनुअली होना चाहिये.
  • स्थिर रोजगार और स्थिर निवास स्थान होना जरूरी है.  

इन बातों का रखें ध्यान

लोन लेना मतलब कर्ज लेना, ब्याज के साथ भरने में परेशानी बढ़ जाती है. इसलिए जितना हो सके, लोन लेने से पहले अपनी जरूरतों के बारे में दोबारा से सोचें. जिस कंपनी से लोन लेना है, उसकी शर्तों को अच्छी तरह समझिये.  खुद से सवाल करें कि आपको पैसों की जरूरत क्यों है. लोन की समयावधि में आप EMI के रूप में कितनी राशि का आसानी से भुगतान कर सकते हैं.

तो ये तो हुई पर्सनल लोन की बात. इस तरह अपने घर से बाहर निकले बिना ही, अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से लोन प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन हां, अप्लाई करने से पहले रिसर्च जरूर करें. 

इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: मोबाइल में सेव कर लें ये जरूरी नंबर, इमरजेंसी में बड़े काम आएगा

पर्सनल लोन के प्रकार

इंस्टेंट पर्सनल लोन, प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन, शॉर्ट-टर्म पर्सनल लोन, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन, पर्सनल लोन, टॉप-अप पर्सनल लोन, मैरिज लोन, हायर एजुकेसन लोन, मेडिकल लोन, होम रेनोवेशन लोन, ट्रैवल लोन, डेट कंसोलिडेशन लोन

personal loan

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?