Sewa Mitra Portal: घर पर एसी, कूलर, मशीन, कम्प्यूर कुछ भी खराब हो जाए तो कल का बहाना देकर आप उसे कई दिनों तक सही नहीं कराते हैं. बाहर जाने और वर्कर को बुलाने में आलस आता है तो ये योजना आपके लिए है. आप घर बैठे एक कॉल पर ही प्लंबर, टैक्सी ड्राइवर, पेंटर, कारपेंटर की सेवाएं ले सकेंगे.
इसके लिए आपका कोई मित्र नहीं, बल्कि 'सेवा मित्र' (Seva Mitra Portal) आपके पास होना चाहिए. यूपी सरकार (UP Government) के सेवायोजन विभाग के इस ऐप के जरिए आपके घरेलू काम तो पूरे हो रहे. साथ ही कुशल युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है.
इस पोर्टल पर एसी सर्विस एंड रिपेयर, कारपेंटर, आइटी हार्डवेयर एंड सर्विस, टैक्सी बुकिंग, मैन पावर सर्विस, प्रिंटिंग सर्विस, आरओ रिपेयर, सैलून फॉर मैन से लेकर पैथलाजी और होम एप्लाइंसेज की सर्विसेज की तरह 29 सेवाएं मिल रही हैं.
इसे भी पढ़ें- पंजाब में 'बिल लाओ,इनाम पाओ' स्कीम में मिल रहा 10 हजार का इनाम, आप भी बनें लकी विजेता
इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं, आपको सिर्फ सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट sewamitra.up.gov.in पर विजिट करना है. या फिर आप ऐप को डाउनलोड भी कर सकते हैं. यहां अपना जिला और सर्विज कैटेगरी (Service Category) को सिलेक्ट करने के बाद सब कैटेगरी में आपको जैसी मदद चाहिए, स्क्रीन पर दिखाए ऑप्शन को चुन सकते हैं.
ऐप पर अपने आप ही लोकेशन ट्रेस हो जाता है, फिर 5 किलोमीटर की सीमा के अंदर स्थित सेवा मित्र के बारे में ऐप सजेस्ट करता है. और फिर क्या घर बैठे घरेलू सुविधाओं का आनंद लें.
सेवायोजन विभाग की तरफ से सुविधा का लाभ लेने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. विभाग के हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 155330 पर फोन करके लोग घर बैठे सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- इन बुजुर्गों को मिल रहा 'राष्ट्रीय वयोश्री योजना' का लाभ, जानिये अप्लाई करने का तरीका