Haryana Government Scheme: हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है. हाल ही में राज्य सरकार ने हरियाणा के लोगों को 5 योजनाओं की सौगात दी है. इसमें मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना (Tirth Yatra Yojna), आयुष्मान भारत-चिरायु योजना (Ayushman Chirayu Yojana), हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी), मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना और सामाजिक पेंशन योजना (Pension Scheme) शामिल हैं.
इन सभी योजनाओं का लाभ अंत्योदय परिवारों को मिलेगा, इसके अलावा योजनाओं की क्या खासियत है, लाभ लेने के लिए कैसे अप्लाई करें. आज 'बात आपके काम की' में हम इन सब बातों को विस्तार से जानते हैं.
हरियाणा सरकार की इस योजना की खासियत है कि ऐसे परिवार जिसमें तीन से अधिक सदस्य हैं, और उनकी सलाना आय 1 लाख रुपये से कम है. ऐसे अंत्योदय परिवारों के हर सदस्य को हरियाणा रोडवेज की बसों में 1000 किलोमीटर तक निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी.
बता दें कि इस योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा के मूल निवासी ही उठा सकते हैं. खास कर वो परिवार अंत्योदय परिवार यानी कि गरीबी रेखा के नीचे आता हो.
इसे भी पढ़ें- महिलाओं के लिए शानदार है LIC की ये स्कीम, 87 रुपये जमा कर 11 लाख रुपये करें इकट्ठा
इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के 60 साल से अधिक आयु के सदस्यों यानी बुजुर्गों को अयोध्या, वाराणसी आदि तीर्थों के दर्शन करवाए जाएंगे. आने-जाने का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. हर साल 250 बुजुर्ग नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराई जाती है.
जरूरी बात ये है कि यात्रा करने वाले बुजुर्ग शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए. वहीं, गैर बीपीएल परिवार का नाम लिखने पर योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को 30 प्रतिशत खर्च देना होगा. और जो सबसे जरूरी बात है, वो ये कि इस योजना के तहत तीर्थ दर्शन के लिए हर धर्म के लोग आवेदन कर सकते हैं.
इस योजना में तीन लाख रुपये तक आय वाले परिवारों को शामिल किया गया है. हरियाणा सरकार की चिरायु योजना से अब तक लगभग 11 लाख परिवारों को लाभ मिला है. अब इस योजना में राज्य के 14 लाख नए परिवारों को जोड़ने की तैयारी है. अब केंद्र की पीएम जन आरोग्य योजना व राज्य सरकार की चिरायु योजना को मिलाकर हरियाणा के लगभग 40 लाख अंत्योदय परिवार इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- पंजाब में बेटियों को 51,000 रुपए की सहायता देती है 'आशीर्वाद योजना' जानिए खास बातें
इस योजना के तहत उन अंत्योदय परिवारों को प्रोत्साहन दिया जाएगा, जो ऋण लेकर मिनी डेयरी खोलना चाहते हैं. यानी कि ऐसे परिवार, जब मिल्क यूनियन में दूध लेकर बेचेंगे तो उन्हें एक साल तक दूध सहकारिता यूनियन के मूल्य से प्रति लीटर 10 रुपये ज्यादा दिए जाएंगे.
इसके अलावा पेंशनलाभार्थियों के लिए भी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक जनवरी 2024 से सामाजिक पेंशन 2750 रुपये से बढ़ाकर प्रति माह तीन हजार तक करने का ऐलान किया है.
इन सभी योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है.
आप अगर हरियाणा के ही रहने वाले हैं, तो इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए नजदीकी जन सेवा केंद्र या फिर तहसील कार्यालय जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- दिवाली पर इस राज्य की सरकार दे रही है मुफ्त सिलेंडर, बेहद आसानी से करें अप्लाई