Haryana Free Cycle Scheme: देश के कई तबके में ऐसे लोग रहते हैं, जिनके पास अपना खुद का कोई साधन नहीं है. ऐसे लोगों, ऐसे मजदूरों को हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने मुफ्त में साइकिल (Cycle) देने का फैसला लिया है. योजना का नाम है 'हरियाणा फ्री साइकिल योजना' (Haryana Free Cycle Scheme) और इसके लिए असंगठित क्षेत्र के मजदूर (Labors) ही अप्लाई कर सकते हैं.
सरकार का मानना है कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को इससे काफी सुविधा मिलेगी. बता दें कि सरकार 3,000 रुपये साइकिल खरीदने के लिए देती है. ताकि मजदूर सही समय पर अपने गन्तव्य तक पहुंच सकें. श्रमिकों को आने जाने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
इसे भी पढ़ें- 31 दिसंबर से पहले फाइल कर लें ITR, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस
दूसरी बात कि आपके पास आधार कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र, श्रमिक पंजीकरण पत्र, आय-जाति निवास सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- नए साल पर UP के युवाओं को मिलेंगे स्मार्टफोन और टैबलेट, जानें कौन ले सकता है लाभ?
तो अगर आप हरियाणा (Haryana) के रहने वाले हैं, आर्थिक स्थिति कमजोर है और आप असंगठित क्षेत्र के मजदूरों में आते हैं तो अब आपको घंटों पैदल नहीं चलना पड़ेगा. हरियाणा सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए जल्द आवेदन करें और मुफ्त में साइकिल पाएं.
इसे भी पढ़ें- चेक में अमाउंट भरते वक्त क्यों लिखते हैं Only, जानिए वजह?