Baat Aapke Kaam Ki: हरियाणा के श्रमिकों को पैदल चलने की जरूरत नहीं, सरकार फ्री में दे रही साइकिल

Updated : Dec 21, 2023 07:00
|
Sakshi Gupta

Haryana Free Cycle Scheme: देश के कई तबके में ऐसे लोग रहते हैं, जिनके पास अपना खुद का कोई साधन नहीं है. ऐसे लोगों, ऐसे मजदूरों को हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने मुफ्त में साइकिल (Cycle) देने का फैसला लिया है. योजना का नाम है 'हरियाणा फ्री साइकिल योजना' (Haryana Free Cycle Scheme) और इसके लिए असंगठित क्षेत्र के मजदूर (Labors) ही अप्लाई कर सकते हैं.

सरकार का मानना है कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को इससे काफी सुविधा मिलेगी. बता दें कि सरकार 3,000 रुपये साइकिल खरीदने के लिए देती है. ताकि मजदूर सही समय पर अपने गन्तव्य तक पहुंच सकें. श्रमिकों को आने जाने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

इसे भी पढ़ें- 31 दिसंबर से पहले फाइल कर लें ITR, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

'हरियाणा फ्री साइकिल स्कीम' की शर्तें

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए.
  • एक परिवार का सिर्फ एक ही नागरिक इस योजना का पात्र होगा.
  • साथ ही श्रमिक की पंजीकृत सदस्यता 1 साल होनी जरूरी है.
  • आवेदक की मृत्यु हो जाने के बाद योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
  • सबसे जरूरी बात कि कोई भी मजदूर सिर्फ एक ही बार आवेदन कर सकता है.

दूसरी बात कि आपके पास आधार कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र, श्रमिक पंजीकरण पत्र, आय-जाति निवास सर्टिफिकेट होना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- नए साल पर UP के युवाओं को मिलेंगे स्मार्टफोन और टैबलेट, जानें कौन ले सकता है लाभ?

योजना के लिए कैसे करें अप्लाई?

  • योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट (https://hrylabour.gov.in/) पर जाना होगा.
  • यहां पर ई-सर्विसेज पर जाने के बाद Hry Labour Welfare Board पर जाएं.
  • यहां सारी जानकारी पढ़ने के बाद सबमिट कर दें.
  • फिर नए पेज पर Family ID दर्ज कर Click Here to Fetch Data के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सारी जानकारी भरकर सबमिट कर दें.

तो अगर आप हरियाणा (Haryana) के रहने वाले हैं, आर्थिक स्थिति कमजोर है और आप असंगठित क्षेत्र के मजदूरों में आते हैं तो अब आपको घंटों पैदल नहीं चलना पड़ेगा. हरियाणा सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए जल्द आवेदन करें और मुफ्त में साइकिल पाएं. 

इसे भी पढ़ें- चेक में अमाउंट भरते वक्त क्यों लिखते हैं Only, जानिए वजह?
 

Baat Aapke Kaam ki

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?