Baat Aapke Kaam Ki: अक्सर लोग लापरवाही और जल्दबाजी में ट्रैफिक के नियमों को तोड़ते रहते हैं. जिसके चलते कई बार उन्हें चालान भी भरना पड़ता है. ट्रैफिक नियमों को सरल बनाने के लिए आज के समय में सिग्नलों और टर्निंग पॉइंट पर सेंसर से चलने वाले कैमरे लगाए जातें हैं.
ऐसे में अगर आप ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ते हैं तो तुरंत अपने मोबाइल पर ई-चालान का मैसेज आ जाता है. अब ऐसे में प्रश्न ये है कि इन ई चालानों का भुगतान कैसे करें?
आज 'बात आपके काम की' में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन ई-चालान का भुगतान कर सकते हैं. आइये जानते हैं पूरा प्रोसेस.
ई-चालान परिवहन के वेबपेज पर जाएं.
अपने गाड़ी का नंबर या चालान नंबर डालें.
कैप्चा कोड दर्ज करके "विवरण प्राप्त करें" के विकल्प को चुने.
अब अपने ई-चालान का चुनाव करें. जिसमें आपको चालान की लंबित राशि और उसके कारण का विवरण दिखाई देगा.
ई-चालान ऑनलाइन पेमेंट बटन पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरने के बाद आपको आपका पेमेंट सक्सेज होने का मैसेज दिखाई देगा.