OTS Scheme: उत्तर प्रदेश में किसानों और बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य की योगी सरकार एक बार फिर एकमुश्त समाधान योजना (OTS) शुरू करने जा रही है. ये योजना 8 नवंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगी.
इस बार इस योजना के तहत अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है. किन चरणों में इसे लागू किया जाएगा. सरचार्ज में कितनी प्रतिशत तक छूट मिलेगी, आपको इसका लाभ किस तरह से मिलेगा...आज 'बात आपके काम की' में हम जानेंगे कि सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.
एकमुश्त भुगतान वह राशि है, जिसका भुगतान एक बार में किया जाता है, न कि वह राशि जो किश्तों में भुगतान की जाती है. योजना के जरिए बिजली बिल बकायेदारों को राहत देते हुए बिल जमा करने का मौका दिया जाता है.
ये योजना खास तौर पर किसानों के लिए है. अगर किसान एकमुश्त ऋण (ekmusht samadhan) का भुगतान करते हैं तो उनको ब्याज दर में 35 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है, जिससे कि उन्हें ऋण चुकाने के लिए कम राशि देनी पड़ती है.
इसका सीधा तौर पर उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर किसानों पर बोझ को कम करना है. बता दें कि शत प्रतिशत छूट एक किलोवाट वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी. बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों, स्थाई रूप से कटे कनेक्शन वाले बकायेदारों और न्यायालय के लंबित मामले में भी समाधान योजना में शामिल किया जा सकेगा.
इस योजना के तहत बकाएदार घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा कमर्शियल, प्राइवेट इंस्टीट्यूशन, निजी नलकूप और इंडस्ट्रियल कंज्यूमर भी सरचार्ज में छूट हासिल कर सकेंगे.
योजना 54 दिनों तक तीन चरणों में लागू होगी. पहला चरण 8 से 30 नवंबर, दूसरा 1 से 15 दिसंबर और तीसरा 16 से 31 दिसंबर तक चलेगा.
उपभोक्ता योजना अवधि में छूट के बाद जमा करने वाली धनराशि का सीधा भुगतान यूपीआई, जनसेवा केन्द्र, विद्युत सखी, मीटर रीडर, राशन की दुकान, किसी भी विभागीय कैश काउन्टर और वेबसाइट uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन भुगतान से इस छूट का लाभ ले सकते हैं.
इसके अलावा उपभोक्ता वेबसाइट पर जाकर अपने बिजली बिल में संशोधन का अनुरोध कर सकते हैं. उपभोक्ता स्वयं भी अपना संशोधित बिल वेबसाइट पर देख सकते हैं.