Baat Aapke Kaam Ki: यूपी में बकाया बिजली बिल के भुगतान में मिल रही भारी छूट, क्या है योजना, यहां जानें

Updated : Nov 08, 2023 06:27
|
Sakshi Gupta

OTS Scheme: उत्तर प्रदेश में किसानों और बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य की योगी सरकार एक बार फिर एकमुश्त समाधान योजना (OTS) शुरू करने जा रही है. ये योजना 8 नवंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगी.

इस बार इस योजना के तहत अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है. किन चरणों में इसे लागू किया जाएगा. सरचार्ज में कितनी प्रतिशत तक छूट मिलेगी, आपको इसका लाभ किस तरह से मिलेगा...आज 'बात आपके काम की' में हम जानेंगे कि सभी बातों को विस्तार से जानते हैं. 

क्या है एकमुश्त समाधान योजना? (What is Lump Sum Settlement Scheme?)

एकमुश्त भुगतान वह राशि है, जिसका भुगतान एक बार में किया जाता है, न कि वह राशि जो किश्तों में भुगतान की जाती है. योजना के जरिए बिजली बिल बकायेदारों को राहत देते हुए बिल जमा करने का मौका दिया जाता है.

ये योजना खास तौर पर किसानों के लिए है. अगर किसान एकमुश्त ऋण (ekmusht samadhan) का भुगतान करते हैं तो उनको ब्याज दर में 35 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है, जिससे कि उन्हें ऋण चुकाने के लिए कम राशि देनी पड़ती है. 

इसका सीधा तौर पर उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर किसानों पर बोझ को कम करना है. बता दें कि शत प्रतिशत छूट एक किलोवाट वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी. बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों, स्थाई रूप से कटे कनेक्शन वाले बकायेदारों और न्यायालय के लंबित मामले में भी समाधान योजना में शामिल किया जा सकेगा. 

इस योजना के तहत बकाएदार घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा कमर्शियल, प्राइवेट इंस्टीट्यूशन, निजी नलकूप और इंडस्ट्रियल कंज्यूमर भी सरचार्ज में छूट हासिल कर सकेंगे. 

योजना 54 दिनों तक तीन चरणों में लागू होगी. पहला चरण 8 से 30 नवंबर, दूसरा 1 से 15 दिसंबर और तीसरा 16 से 31 दिसंबर तक चलेगा. 

समय पर भुगतान करने पर मिलेगी छूट

  • 30 नवंबर कर बकाये का पूर्ण भुगतान पर 90 प्रतिशत छूट मिलेगी.
  • 1 से 15 दिसंबर तक पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
  • तीन किश्तों में भुगतान करने पर 70 और 6 किश्तों में भुगतान करने पर 60 प्रतिशत छूट मिलेगी.
  • 16 दिसंबर के बाद पूर्ण भुगतान करने पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी, तीन किश्तों में भुगतान पर 60 फीसदी और 6 किश्तों में भुगतान पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. 

उपभोक्ता योजना अवधि में छूट के बाद जमा करने वाली धनराशि का सीधा भुगतान यूपीआई, जनसेवा केन्द्र, विद्युत सखी, मीटर रीडर, राशन की दुकान, किसी भी विभागीय कैश काउन्टर और वेबसाइट uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन भुगतान से इस छूट का लाभ ले सकते हैं.

वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे बिल संशोधन का अनुरोध

इसके अलावा उपभोक्ता वेबसाइट पर जाकर अपने बिजली बिल में संशोधन का अनुरोध कर सकते हैं. उपभोक्ता स्वयं भी अपना संशोधित बिल वेबसाइट पर देख सकते हैं. 

योजना के लिए पात्रता और दस्तावेज

  • आवेदनक यूपी का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जमीन के कागजात, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना अनिवार्य है.

योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • योजा का लाभ लेने के लिए आवेदनक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर एकमुश्त समाधान योजना के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
  • फॉर्म में नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि सभी जानकारी भरनी होगी.
  • इसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करके सबमिट बटन पर क्लिक करके भर दें.
Baat Aapke Kaam ki

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?