DigiLocker App: हर जगह अपने कागजी दस्तावेज लेकर जाना कितना मुश्किल लगता है. इसमें से अगर कोई डॉक्यूमेंट खो जाए तो फिर लेने के देने...आप भी अगर अपने जरूरी दस्तावेज खोने की चिंता से मुक्त होना चाहते हैं तो आप DigiLocker की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
आज 'बात आपके काम की' में हम आपको बता रहे हैं कि ये डिजिलॉकर ऐप क्या है, इस पर अकाउंट कैसे बनाते हैं? और इस ऐप के क्या फायदे हैं?
डिजिलॉकर ऐप डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी स्टोर करने वाला ऐप है. इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स को डिजिटली सेव करके रख सकते हैं. जब कहीं जाएं और हार्ड कॉपी नहीं है तो इस ऐप के जरिए डॉक्यूमेंट दिखा सकते हैं.
ये ऐप भारत सरकार की एक योजना है, तो देश के सभी सरकारी और निजी संस्था में ये ऐप मान्य है. कोई भी इस ऐप से दिखाए डॉक्यूमेंट्स को मानने से मना नहीं कर सकता.
ऐप पर डेटा पूरी तरह से सेफ है. यहां अपलोड इन्फॉर्मेशन पूरी तरह से इनक्रिप्टेड होती है. बस ध्यान रहे कि आपने ऐप में अकाउंट का एक्सेस कहीं और नहीं दिया हो.
डॉक्यूमेंट खराब नहीं होते
कई सारे डॉक्यूमेंट सालों पड़े रहने के कारण पीले पड़ जाते हैं, पर इस ऐप के लिए आपको इससे छुटकारा मिल सकता है.
कभी नहीं खो सकते
कई बार डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी गुम हो जाती है. लेकिन डिजिलॉकर में डॉक्यूमेंट्स सेव करने के बाद खोने का डर नहीं रहता.
कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है
सबसे खास बात कि इसके जरिए दुनिया के किसी भी कोने से डॉक्यूमेंट्स को एक्सेस कर सकते हैं. जगह-जगह ढोना नहीं पड़ेगा.
फोल्डर बनाकर फाइल सेव करने की सुविधा
अलग-अलग प्रकार के डॉक्यूमेंट्स के लिए आप फोल्डर बना सकते हैं, जिससे डॉक्यूमेंट्स खोजने में आसानी होती है. जैसे- ऑफिस और एजुकेशन के डॉक्यूमेंट्स के लिए अलग फोल्डर बना सकते हैं.
यहां डॉक्यूमेंट सेव करने के लिए उन्हें स्कैन या क्लीयर फोटो क्लिक कर लें. फिर अपना अकाउंट ओपन करें और अपलोड कर दें.
इसके अलावा ऐप के नीचे ISSUED DOCUMENTS पर जाकर आप अपने डॉक्यूमेंट्स चेक सकते हैं. साथ ही सर्च करके भी डॉक्यूमेंट्स एक्सेस किया जा सकता है.
इस ऐप में आप 210 तरह के डॉक्यूमेंट्स को सेव कर सकते हैं. जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10th-12th के सर्टिफिकेट, कोविड वैक्सीन का सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी की RC राशन कार्ड, पेंशन सर्टिफिकेट वगैरह-वगैरह.
इतना ही नहीं, कई यूनिवर्सिटी और स्कूल डिजिलॉकर पर रजिस्टर्ड हैं. अगर आप भी स्टूडेंट हैं तो घर बैठे जारी की गई मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं.