Baat Aapke Kaam Ki: अगर डॉक्यूमेंट खोने का है डर, तो DigiLocker App में सेव करें

Updated : Oct 17, 2023 12:53
|
Sakshi Gupta

DigiLocker App: हर जगह अपने कागजी दस्तावेज लेकर जाना कितना मुश्किल लगता है. इसमें से अगर कोई डॉक्यूमेंट खो जाए तो फिर लेने के देने...आप भी अगर अपने जरूरी दस्तावेज खोने की चिंता से मुक्त होना चाहते हैं तो आप DigiLocker की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.

आज 'बात आपके काम की' में हम आपको बता रहे हैं कि ये डिजिलॉकर ऐप क्या है, इस पर अकाउंट कैसे बनाते हैं? और इस ऐप के क्या फायदे हैं?

DigiLocker App क्या है? (What is DigiLocker App?)

डिजिलॉकर ऐप डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी स्टोर करने वाला ऐप है. इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स को डिजिटली सेव करके रख सकते हैं. जब कहीं जाएं और हार्ड कॉपी नहीं है तो इस ऐप के जरिए डॉक्यूमेंट दिखा सकते हैं.

ये ऐप भारत सरकार की एक योजना है, तो देश के सभी सरकारी और निजी संस्था में ये ऐप मान्य है. कोई भी इस ऐप से दिखाए डॉक्यूमेंट्स को मानने से मना नहीं कर सकता.

ऐप पर डेटा पूरी तरह से सेफ है. यहां अपलोड इन्फॉर्मेशन पूरी तरह से इनक्रिप्टेड होती है. बस ध्यान रहे कि आपने ऐप में अकाउंट का एक्सेस कहीं और नहीं दिया हो.

DigiLocker ऐप के ये हैं फायदे (benefits of DigiLocker App)

डॉक्यूमेंट खराब नहीं होते

कई सारे डॉक्यूमेंट सालों पड़े रहने के कारण पीले पड़ जाते हैं, पर इस ऐप के लिए आपको इससे छुटकारा मिल सकता है.

कभी नहीं खो सकते

कई बार डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी गुम हो जाती है. लेकिन डिजिलॉकर में डॉक्यूमेंट्स सेव करने के बाद खोने का डर नहीं रहता.

कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है

सबसे खास बात कि इसके जरिए दुनिया के किसी भी कोने से डॉक्यूमेंट्स को एक्सेस कर सकते हैं. जगह-जगह ढोना नहीं पड़ेगा.

फोल्डर बनाकर फाइल सेव करने की सुविधा

अलग-अलग प्रकार के डॉक्यूमेंट्स के लिए आप फोल्डर बना सकते हैं, जिससे डॉक्यूमेंट्स खोजने में आसानी होती है. जैसे- ऑफिस और एजुकेशन के डॉक्यूमेंट्स के लिए अलग फोल्डर बना सकते हैं.

ऐसे बनाएं DigiLocker में  Account

  • सबसे पहले सरकार की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
  • यहां क्रिएट अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद पर्सनल डिटेल्स जैसे- नाम, बर्थ डेट, ईमेल आईडी आदि भर दें.
  • इसके बाद ऐप में लॉगिन करने के लिए एक सिक्योरिटी पिन सेट करें.
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी से वेरिफाई करें.
  • नए पेज में अपना आधार नंबर डालकर आगे बढ़ें.
  • फिर ओटीपी को भरकर साइन-इन पर क्लिक करें.
  • प्रॉसेस पूरा होते ही डिजिलॉकर पर अकाउंट बन जाएगा.

यहां डॉक्यूमेंट सेव करने के लिए उन्हें स्कैन या क्लीयर फोटो क्लिक कर लें. फिर अपना अकाउंट ओपन करें और अपलोड कर दें.

ऐसे करें DigiLocker में  Document Upload

  • इसके लिए ऐप पर लॉगिन करने के बाद दो सेक्शन दिखेंगे.
  • पहले ऑप्शन में सरकारी एजेंसियों द्वारा इश्यूड सर्टिफिकेट, उनके URL लिंक, उनके जारी होने की तारीख और इन्हें शेयर करने का ऑप्शन दिखेगा.
  • दूसरे ऑप्शन में आपको जो सर्टिफिकेट अपलोड किए हैं, उनकी डिटेल्स और शेयर के साथ ई-साइन का ऑप्शन मिलेगा.
  • अगर आपको कोई सर्टिफिकेट अपलोड करना है तो आप माई सर्टिफिकेट पर क्लिक कर, अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक के द्वारा अपने सर्टिफिकेट चुन सकते हैं.

इसके अलावा ऐप के नीचे ISSUED DOCUMENTS पर जाकर आप अपने डॉक्यूमेंट्स चेक सकते हैं. साथ ही सर्च करके भी डॉक्यूमेंट्स एक्सेस किया जा सकता है.

210 तरह के डॉक्यूमेंट्स सेव करने की सुविधा

इस ऐप में आप 210 तरह के डॉक्यूमेंट्स को सेव कर सकते हैं. जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10th-12th के सर्टिफिकेट, कोविड वैक्सीन का सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी की RC राशन कार्ड, पेंशन सर्टिफिकेट वगैरह-वगैरह.

इतना ही नहीं, कई यूनिवर्सिटी और स्कूल डिजिलॉकर पर रजिस्टर्ड हैं. अगर आप भी स्टूडेंट हैं तो घर बैठे जारी की गई मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं.

मार्कशीट डाउनलोड करने की क्या प्रोसेस है?

  • इसके लिए डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
  • सर्च ऑप्शन पर जाकर EDUCATION AND LEARNING कैटेगरी को सिलेक्ट करें.
    अपनी यूनिवर्सिटी या बोर्ड को सिलेक्ट करें.
  • जो डॉक्यूमेंट चाहिए उसे चुनें और मांगी गई जानकारी भरें.
  • इसके बाद गेट डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें.
App

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?