Rules to carry Pets in Flights: कई लोग प्लेन (Flight Travel With Pets) में सफर करते समय अपने साथ पालतू जानवरों को भी लेकर जाना चाहते हैं, क्योंकि घर पर और कोई देखभाल करने के लिए नहीं होता. हालांकि इसके लिए तमाम तरह के नियम हैं और खास इंतजाम भी किए जाते हैं. किस तरह कोई अपने पालतू डॉगी (Pet) को फ्लाइट में ले जा सकता है. आइए जानते हैं.
सबसे पहली बात आती है कि आपका पालतू डॉगी खूंखार नहीं होना चाहिए. वह एक कंटेनर में रखा होना चाहिए. उसके सभी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Dog Vaccination Certificate) मालिक के पास होना जरूरी हैं. पेट के मुंह पर जाली लगी हो. पालतू डॉगी का वजन 5 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो उस स्थिति में फिर डॉगी को कार्गो में ले जाना पड़ेगा. बता दें कि हर उड़ान में दो पालतू जानवरों को ले जाने की अनुमति होती है.
इसे भी पढ़ें- गूगल फोटोज से गलती से डिलीट हो गई फोटो, ऐसे करें रिकवर
बता दें कि पालतू जानवर का पासपोर्ट या वीजा नहीं बनता है. पालतू जानवर आपके साथ एक बैगेज की तरह जाएगा, जिसके लिए आपको पहले ही दूसरे देश से इजाजत लेनी होगी. अगर इजाजत मिलती है तभी आप अपने साथ पालतू जानवर को लेकर जा सकते हैं. वहीं, घरेलू उड़ानों के लिए उस फ्लाइट के कमांडर की अनुमति लेनी होती है.
सबसे जरूरी बात कि आपके पालतू डॉगी या बिल्ली को यात्री सीट नहीं मिलेगी और आपको उसके साथ सबसे पीछे वाली सीट पर बैठना होगा.
इसे भी पढ़ें- फ्लाइट के कैंसिल या लेट होने पर क्या मिलेंगी सुविधाएं? जान लीजिए नियम