Baat Aapke Kaam Ki: इस राज्य में महिलाओं को रोजगार के लिए मिल रहा 60 हजार का लोन, यहां जानें

Updated : Nov 23, 2023 05:53
|
Sakshi Gupta

Haryana Mahila Samriddhi Yojana: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार तरह-तरह की योजनाएं चला रही है. ऐसे ही हरियाणा सरकार की एक योजना है- महिला समृद्धि योजना (Haryana Mahila Samriddhi Yojana). इस योजना के तहत सरकार राज्य के अनूसूचित जाति की महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने का अवसर देगी.

सरकार 60 हजार तक का लोन (Loan) 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर देती है. इस योजना के जरिए ना सिर्फ महिलाएं अपना स्वयं का व्यवसाय कर सकती हैं, बल्कि उनके सपनों को भी पंख लगेंगे. 

इसे भी पढ़ें- घर के कमाऊ व्यक्ति की मौत हो जाने पर सरकार देगी 30 हजार रुपये, यहां करें आवेदन

हरियाणा समृद्धि योजना की मुख्य बातें

हरियाणा सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है, क्योंकि देश में कई ऐसी महिलाएं हैं, जिनके घर में कभी पति की मौत या फिर कभी किसी अन्य समस्या के कारण भरण पोषण होने में मुश्किल होती है. जो महिलाएं बेरोजगार हैं, उनके पास आय का कोई साधन नहीं है, उन्हें मुख्य तौर पर इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. 

महिला समृद्धि योजना के लाभार्थी

बता दें कि एससी वर्ग की सारी महिलाएं इस योजना के जरिए लोन ले सकती हैं. इन पैसों से महिलाएं ब्यूटी पार्लर, बुटीक, कॉस्मेटिक की दुकान, डेयरी फार्मिंग, चूड़ी की दुकान, सिलाई की दुकान, कपड़े की दुकान, चाय की दुकान, पापड़ बनाना, टोकरी बनाना या फिर कोई अन्य व्यवसाय कर सकती हैं. 

इसे भी पढ़ें- हरियाणा के BPL परिवारों को रोजगार के लिए मिलेगा डेढ़ लाख रुपये, जानें अप्लाई का तरीका

हरियाणा महिला समृद्धि योजना की पात्रता

  • इसके लिए सिर्फ महिला हरियाणा की स्थायी निवासी होनी चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 18 साल से 45 साल के बीच हो.
  • उसकी एनुअली इनकम 3 लाख रुपये से कम ही हो.
  • साथ ही महिला बीपीएल श्रेणी में आती हो, इसमें आवेदक को 10 हजार रुपये तक की सब्सिडी़ भी मिलती है.
  • सबसे जरूरी बात कि आवेदक के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक,मोबाइल नंबर, और पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है. 

योजना के लिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ पर जाकर new user? register here पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जरूरी जानकारी जैसे- नाम, पता, इनकम आदि को भरें.
  • इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाकर दोबारा से लॉगिन करें.
  • यहां पर सेवाओं के लिए आवेदन करें पर क्लिक करने के बाद सर्च बॉक्स में महिला समृद्धि योजना खोजना होगा.
  • फिर आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

इस तरह से कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो कर महिलाएं अपने सपनों को एक नई दिशा दे सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- विधवा महिलाओं के लिए खास है पंजाब सरकार की ये स्कीम, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये

Baat Aapke Kaam ki

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?