Haryana Mahila Samriddhi Yojana: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार तरह-तरह की योजनाएं चला रही है. ऐसे ही हरियाणा सरकार की एक योजना है- महिला समृद्धि योजना (Haryana Mahila Samriddhi Yojana). इस योजना के तहत सरकार राज्य के अनूसूचित जाति की महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने का अवसर देगी.
सरकार 60 हजार तक का लोन (Loan) 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर देती है. इस योजना के जरिए ना सिर्फ महिलाएं अपना स्वयं का व्यवसाय कर सकती हैं, बल्कि उनके सपनों को भी पंख लगेंगे.
इसे भी पढ़ें- घर के कमाऊ व्यक्ति की मौत हो जाने पर सरकार देगी 30 हजार रुपये, यहां करें आवेदन
हरियाणा सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है, क्योंकि देश में कई ऐसी महिलाएं हैं, जिनके घर में कभी पति की मौत या फिर कभी किसी अन्य समस्या के कारण भरण पोषण होने में मुश्किल होती है. जो महिलाएं बेरोजगार हैं, उनके पास आय का कोई साधन नहीं है, उन्हें मुख्य तौर पर इस योजना का लाभ दिया जा रहा है.
बता दें कि एससी वर्ग की सारी महिलाएं इस योजना के जरिए लोन ले सकती हैं. इन पैसों से महिलाएं ब्यूटी पार्लर, बुटीक, कॉस्मेटिक की दुकान, डेयरी फार्मिंग, चूड़ी की दुकान, सिलाई की दुकान, कपड़े की दुकान, चाय की दुकान, पापड़ बनाना, टोकरी बनाना या फिर कोई अन्य व्यवसाय कर सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- हरियाणा के BPL परिवारों को रोजगार के लिए मिलेगा डेढ़ लाख रुपये, जानें अप्लाई का तरीका
इस तरह से कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो कर महिलाएं अपने सपनों को एक नई दिशा दे सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- विधवा महिलाओं के लिए खास है पंजाब सरकार की ये स्कीम, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये