Punjab Free Smartphone Scheme: आज स्मार्टफोन (Smartphone) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. हर तरह की जानकारी हमें फोन पर ही मिल जाती है, सब कुछ ऑनलाइन हो गया है. शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो स्मार्टफोन में ऑडियो और वीडियो के कारण सीखना अधिक मजेदार और जीवंत हो गया है, लेकिन गांवों में अभी भी कई ऐसे परिवार हैं, जहां स्मार्टफोन अभी तक नहीं पहुंचा है. ऐसे में पंजाब सरकार की खास योजना से विद्यार्थियों को बहुत मदद मिलेगी.
11वीं, 12वीं के छात्र-छात्राओं को 'पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना' के तहत मोबाइल फोन मुफ्त में दिया जाएगा. तो चलिए 'आज बात आपके काम की' में इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.
इसे भी पढ़ें- इस राज्य में महिलाओं को रोजगार के लिए मिल रहा 60 हजार का लोन, यहां जानें
बता दें कि स्मार्टफोन को 11वीं और 12वीं से संबंधित ई-सामग्री के साथ विभिन्न स्मार्ट फीचर्स जैसे टच स्क्रीन, कैमरा और 'ई-सेवा' ऐप जैसे प्री लोडेड सरकारी एप्लिकेशन से लैस किया जाएगा. इसके अलावा ज्यादातर फीचर्स शिक्षा और पाठ्यक्रमों से जुड़े होंगे. अधिकतर सोशल मीडिया का एक्सेस होगा. मुफ्ट स्मार्टफोन में 12 GB डाटा और 600 मिनट टॉकटाइम मिलेगा. बच्चों को एक साल तक फ्री कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा भी है.
इस समय ये जरूरी बात इसलिए है, क्योंकि नवंबर 2023 में ही लगभग दो लाख छात्र-छात्राओं को ये फ्री (Free Smartphone) के फोन बांटे जाएंगे.
इस योजना का उद्देश्य छात्र और छात्राओं को सूचना टेक्नोलॉजी से जोड़ना, शिक्षा व रोजगार के अवसर, प्रोफेशन विकास और अलग-अलग सरकारी योजनाएं, जो सरकार चलाती है, उसकी जानकारी देना है. साथ ही बच्चे स्मार्टफोन के जरिए और भी आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- घर के कमाऊ व्यक्ति की मौत हो जाने पर सरकार देगी 30 हजार रुपये, यहां करें आवेदन
ये सारे डॉक्यूमेंट्स आपके पास हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा. एक और बात कि युवाओं को इसके लिए खुद से आवेदन नहीं करना है. आपके स्कूल के पास आपकी सारी जानकारी होनी चाहिए. रजिस्ट्रेशन होने के 2 महीने के अंदर अगर आपका नाम लाभार्ती छात्रों में होगा तो वितरण केंद्रों पर फ्री स्मार्टफोन को देने के लिए आपको बुलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- फसल बर्बाद होने पर झारखंड सरकार देगी मुआवजा, इस योजना के तहत करें अप्लाई