Credit Card: आज के समय में मिनटों में ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करने के साथ-साथ लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल भी खूब कर रहे हैं और हो भी क्यों ना, इससे बिना अकाउंट में पैसे रहे शॉपिंग जो हो जाती है, ट्रैवेल के लिए टिकट भी बुक हो जाते हैं और सबसे जरूरी बात कि पैसे कम लगते और कभी-कभी स्पेसिफिक अकाउंट के कार्ड से कैशबैक भी मिलते हैं.
इन सब के बीच कार्ड के कुछ डिस्एड्वान्टेज भी हैं. आज 'बात आपके काम की' में हम आपको बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड किस अकाउंट का लेना फायदेमंद होता है, ईयर्ली कितनी फीस देनी होती और इसके क्या-क्या प्रॉफिट्स मिलते हैं.
इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: 'ड्रिंक एंड ड्राइव' करते पकड़े गए तो हो सकती है जेल, जानिये इससे जुड़ा क्या है कानून
पहले ये जानिये कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है. क्रेडिट कार्ड से बिना पूरी राशि का भुगतान किए खरीदारी (Online Shopping) की जा सकती है. क्रेडिट उधार लेकर महीने के अंत में या ईएमआई पर ओवरटाइम पर वापस भुगतान किया जा सकता है, लेकिन इस पर ब्याज देना पड़ता है.
साथ ही अपने टेलीफोन, मोबाइल, बिजली बिल, इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम आदि भी क्रेडिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं.
कई लोग क्रेडिट कार्ड को कर्ज की तरह की तरह देखते हैं, लेकिन इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो बहुत सारे फायदे भी हैं. जैसे-
इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: बैंक की लाइनों से मिलेगा छुटकारा, घर बैठे ऐसे अपडेट करें KYC
इसके अलावा रेलवे और एयरपोर्ट लाउंज में चाय-कॉफी से लेकर बढ़िया खाना, अनलिमिटेड WiFi और AC कमरे में दो घंटे का आराम ये सब फ्री में मिलता है. सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड दिखाने से...क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए बैंक के ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) या बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं.
हर बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए एनुअली फीस (Annualy Fee) अपने अनुसार लेता है. ये राशि 300-1000 के बीच या इससे ज्यादा भी हो सकती है. अगर क्रेडिट राशि की बात करें तो 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक क्रेडिट कार्ड में पैसे होते हैं. आप लिमिट के 20 से 40 फीसदी तक पैसा कैश के रूप में निकाल सकते हैं. ध्यान रहे कि हमेशा सैलरी अकाउंट वाले बैंक से ही क्रेडिट कार्ड लें.
इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: मोबाइल में सेव कर लें ये जरूरी नंबर, इमरजेंसी में बड़े काम आएगा
क्रेडिट कार्ड के नुकसान भी हैं, जैसे एक से ज्यादा कार्ड रखने पर आप पर डेब्ट बढ़ता जाएगा. हो सके तो कार्ड के बैलेंस को हमेशा कम रखें. हर महीने 5% पेमेंट करना जरूरी होता है. आगे के पेमेंट पर 4% का इंटरेस्ट चार्ज होता है, इसलिए हर महीने समय पर पेमेंट करें. क्रेडिट कार्ड कंपनी में EMI फैसिलिटी चुनें.
बता दें कि क्रेडिट कार्ड चार तरह के होते हैं, जिसमें ट्रैवल क्रेडिट कार्ड, बिजनेस क्रेडिट कार्ड, रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड और शॉपिंग क्रेडिट कार्ड शामिल हैं.