Baat Aapke Kaam Ki: क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल करना यहां जानें, नहीं होगी परेशानी

Updated : Oct 25, 2023 07:56
|
Sakshi Gupta

Credit Card: आज के समय में मिनटों में ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करने के साथ-साथ लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल भी खूब कर रहे हैं और हो भी क्यों ना, इससे बिना अकाउंट में पैसे रहे शॉपिंग जो हो जाती है, ट्रैवेल के लिए टिकट भी बुक हो जाते हैं और सबसे जरूरी बात कि पैसे कम लगते और कभी-कभी स्पेसिफिक अकाउंट के कार्ड से कैशबैक भी मिलते हैं.

इन सब के बीच कार्ड के कुछ डिस्एड्वान्टेज भी हैं. आज 'बात आपके काम की' में हम आपको बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड किस अकाउंट का लेना फायदेमंद होता है, ईयर्ली कितनी फीस देनी होती और इसके क्या-क्या प्रॉफिट्स मिलते हैं.

इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: 'ड्रिंक एंड ड्राइव' करते पकड़े गए तो हो सकती है जेल, जानिये इससे जुड़ा क्या है कानून
 

क्या होता है क्रेडिट कार्ड? (What is a credit card?)

पहले ये जानिये कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है. क्रेडिट कार्ड से बिना पूरी राशि का भुगतान किए खरीदारी (Online Shopping) की जा सकती है. क्रेडिट उधार लेकर महीने के अंत में या ईएमआई पर ओवरटाइम पर वापस भुगतान किया जा सकता है, लेकिन इस पर ब्याज देना पड़ता है.

साथ ही अपने टेलीफोन, मोबाइल, बिजली बिल, इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम आदि भी क्रेडिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं.

कई लोग क्रेडिट कार्ड को कर्ज की तरह की तरह देखते हैं, लेकिन इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो बहुत सारे फायदे भी हैं. जैसे-

क्रेडिट कार्ड लेने के लाभ

  • पेमेंट में सुविधा.
  • रिकरिंग पेमेंट्स में आसानी- यानी इसमें किसी बिल का पेमेंट आपके द्वारा सेट समय पर ऑटोमैटिक हो जाएगा.
  • रिचार्ज और टिकट बुकिंग में आसानी.
  • इंटरेस्‍ट फ्री क्रेडिट का फायदा- क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग और पेमेंट के बीच एक ग्रेस पीरियड मिलता है. ये 50 दिन तक हो सकता है. इस दौरान बैंक आपसे कोई ब्‍याज नहीं लेता है. इसका फायदा यह है कि यह आपको कोई बड़ी खरीदारी करनी है तो आप आसानी से कर सकते हैं.
  • रिवॉर्ड्स का मिलेगा फायदा- क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कई रिवॉर्ड मिलते हैं. आप फ्री शॉपिंग ट्रिप्‍स या फ्री फ्लाइट टिकट्स जैसे गिफ्ट्स या वाउचर्स के लिए रिवॉर्ड्स को रिडीम करा सकते हैं.
  • कैशबैक एंड डिस्‍काउंट्स.
  • खर्च कर रख सकते हैं हिसाब- सबसे खास बात कि क्रेडिट कार्ड इस्‍तेमाल एक बेनेफिट यह भी है कि आप हर महीने होने वाले अपने खर्चों का हिसाब रख सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड रखना ज्‍यादा सेफ- ट्रैवल करते समय भारी भरकम कैश लेकर चलने की बजाय क्रेडिट कार्ड लेकर चलना ज्यादा सेफ है.
  • क्रेडिट स्‍कोर होता है मजबूत- क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर में इजाफा करता है. CIBIL जैसी संस्थाएं लोगों को क्रेडिट स्कोर देती हैं. अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल समय पर चुका देते हैं तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर में इजाफा होता है. अच्छा क्रेडिट स्कोर से आपको जरूरत पर आसानी से लोन लेने में मददगार होगा.

इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: बैंक की लाइनों से मिलेगा छुटकारा, घर बैठे ऐसे अपडेट करें KYC

इसके अलावा रेलवे और एयरपोर्ट लाउंज में चाय-कॉफी से लेकर बढ़िया खाना, अनलिमिटेड WiFi और AC कमरे में दो घंटे का आराम ये सब फ्री में मिलता है. सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड दिखाने से...क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए बैंक के ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) या बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

हर बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए एनुअली फीस (Annualy Fee) अपने अनुसार लेता है. ये राशि 300-1000 के बीच या इससे ज्यादा भी हो सकती है. अगर क्रेडिट राशि की बात करें तो 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक क्रेडिट कार्ड में पैसे होते हैं. आप लिमिट के 20 से 40 फीसदी तक पैसा कैश के रूप में निकाल सकते हैं. ध्यान रहे कि हमेशा सैलरी अकाउंट वाले बैंक से ही क्रेडिट कार्ड लें.

इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: मोबाइल में सेव कर लें ये जरूरी नंबर, इमरजेंसी में बड़े काम आएगा

क्रेडिट कार्ड रखने के नुकसान (Disadvantages of having a credit card)

क्रेडिट कार्ड के नुकसान भी हैं, जैसे एक से ज्यादा कार्ड रखने पर आप पर डेब्ट बढ़ता जाएगा. हो सके तो कार्ड के बैलेंस को हमेशा कम रखें. हर महीने 5% पेमेंट करना जरूरी होता है. आगे के पेमेंट पर 4% का इंटरेस्ट चार्ज होता है, इसलिए हर महीने समय पर पेमेंट करें. क्रेडिट कार्ड कंपनी में EMI फैसिलिटी चुनें.

बता दें कि क्रेडिट कार्ड चार तरह के होते हैं, जिसमें ट्रैवल क्रेडिट कार्ड, बिजनेस क्रेडिट कार्ड, रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड और शॉपिंग क्रेडिट कार्ड शामिल हैं. 

Credit card

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?