Tuhade Dwar Scheme: अब तक योजनाओं के लिए अप्लाई करने के लिए आप सीएससी सेंटर जाते होंगे. सरकारी काम के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाना पड़ता होगा, लेकिन क्या हो जब घऱ बैठे ही आपका सरकारी काम हो जाए. जी हां, पंजाब सरकार ने 'तुहाडे द्वार योजना' की शुरुआत की है. इसके तहत पंजाब में रहने वाले लोगों को सेवा केंद्रों पर लाइन लगाने के झंझट से आजादी तो मिलेगी ही, साथ ही समय की बर्बादी भी नहीं होगी.
पंजाब में 43 सरकारी सेवाएं घर बैठे ही उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसमें दैनिक जीवन से जुड़े कई राहत कार्य आते हैं. जैसे लोगों के लिए घर बैठे ही जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, मृत्यु, आय, आवास, जाति सर्टिफिकेट बनवाना हो, सीमावर्ती क्षेत्र, पेंशन, बिजली बिल भुगतान, ग्रामीण क्षेत्र और भू सीमांकन जैसे कई काम शामिल हैं. लेकिन हां, हथियार के लाइसेंस, आधार और स्टांप पेपर का काम इस योजना के दायरे में नहीं है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में मिलेट्स स्टोर खोलने पर किसानों को मिलेगी 20 लाख सब्सिडी, जल्द करें आवेदन
इसे ऐसे समझते हैं कि आपको कोई सरकारी सर्टिफिकेट बनवाना है तो आपको सिर्फ 1076 नंबर पर फोन कॉल करना है. इसके बाद आपकी सुविधा के मुताबिक, सरकारी अधिकारी आपके आवास पर आएंगे और सारी औपचारिकताएं पूरी करेंगे. जैसे- नाम, पता आदि जानकारी.
उसके बाद पहले संबंधित ई-सर्टिफिकेट आपके फोन पर आएगा और फिर हार्ड कॉपी पोस्ट से तय समय पर आएगी. हालांकि इसके लिए डॉक्यूमेंट के अनुसार ही कुछ फीस भी लगती है, जो कि आपको उसी समय बताई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- रेलवे का ये जरूरी नंबर मोबाइल में सेव कर लें, पूछताछ के अलावा भी मिलते हैं कई फायदे