Baat Aapke Kaam Ki: अब हर गरीब की बेटी की होगी शादी, यहां की सरकार दे रही 51 हजार रुपये

Updated : Nov 30, 2023 06:03
|
Sakshi Gupta

UP Vivah Anudaan Yojna: बेटियों की शादी, एक ऐसी रस्म, जिसकी ख्वाहिश हर माता-पिता को होती है. लेकिन कभी-कभी बेटी की शादी (Marriage) के इंतजाम करने में कई गरीब परिवार (Poor Family) आर्थिक रूप से कंगाल हो जाते हैं. लेकिन अब उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश में अब गरीब के घर भी बेटियों की शादी धूमधाम से होगी, क्योंकि राज्य सरकार (UP Government) 'उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना' लेकर आई है.

इस योजना के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी के लिए सरकार मदद करती है और इस मदद के रूप में सरकार देती है 51 हजार रुपये. जी हां, लेकिन इस योजना का लाभ कैसे लेना है, ये आज आप 'बात आपके काम की' (जरूरत की खबर) में जानिये.

इस योजना के तहत सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के लोगों को लाभान्वित करती है.

इसे भी पढ़ें-  रेल हादसा होने पर पीड़ितों को मिलेगा 10 लाख तक मुआवजा, ऐसे कर सकते हैं क्लेम

योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

  • उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के स्थायी निवासी होने चाहिए.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार की आय 46,080 रुपये होनी चाहिए.
  • शहरी क्षेत्रों में लाभार्थी परिवार की आय 56,460 रुपये हो.
  • लड़की की आयु 18 साल होनी जरूरी है तो वहीं लड़के की उम्र 21 साल होनी चाहिए.  

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

इसके साथ ही बीपीएल परिवार (BPL Family) के पास वधू का आधार कार्ड (Adhar Card), आय और जाति प्रमाण पत्र, आवेदक का पहचान पत्र (Identity Card), बैंक खाता (Account Number), मोबाइल नंबर, आवेदक का शादी प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड (BPL Card) और पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) होना जरूरी है.

राज्य सरकार वधू के लिए 51 हजार रुपये देती है. इसमें से 35 हजार रुपये युवती के अकाउंट में सीधे तौर पर भेज दिये जाते हैं. बाकी के 10 हजार रुपयों में घर-गृहस्थी के सामान, 6 हजार टेंट, बिजली और पानी की व्यवस्था के लिए दी जाती है. 

इसे भी पढ़ें- 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए बुक करें IRCTC का ये टूर पैकेज, सिर्फ इतना है किराया

योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

  • योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://shadianudan.upsdc.gov.in/Default.aspx पर जाएं.
  • यहां नए पेज पर आधार नंबर औऱ कैप्चर कोड भरकर वैरिफिकेशन कर लें.
  • ओटीपी भरने के बाद एक फॉर्म खुलेगा. इसे भरकर सबमिट कर दें. 

सबसे जरूरी बात कि इस योजना का लाभ लेने के लिए शादी की तारीख से 90 दिन पहले या 90 दिन तक ही आवेदन स्वीकार किए जाते हैं. तो फिर देर किस बात की, अगर आप भी बीपीएल परिवार की श्रेणी में आते हैं, तो इस शादी की सीजन में अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कराएं. 

इसे भी पढ़ें-  गाड़ी पकड़ने के लिए पैदल चलने की जरूरत नहीं, यहां गांवों तक सरकार पहुंचा रही वाहन

Baat Aapke Kaam ki

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?