Indian Railways: ट्रेन में लंबी दूरी के लिए लोग रिजर्वेशन (Train Reservation) पहले ही करवा लेते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि रिजर्वेशन में सीट कंफर्म नहीं मिलती. जब सीट नहीं मिल पाती तो आरएसी (RAC) मिल जाता है. इसका मतलब होता है 'रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन'. यानी कि आपको कोच में सीट तो मिलेगी, लेकिन आपको वो सीट किसी अन्य यात्री के साथ शेयर करनी पड़ती है.
लेकिन अब नियम कुछ बदल गया है. जी हां, अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने आरएसी वालों को एसी कोच (AC Coach) में एक पूरी बेड रोल किट देने का निर्णय लिया है. आपको बता दें कि पहले से ही टिकट में बेड रोल किट के चार्ज ऐड होने के चलते रेलवे ने ऐसा फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें- Delhi Metro में अब बुक कर सकते हैं डिजिटल लॉकर, जानें- कितने पैसे लगेंगे?
बता दें कि पहले आरएसी टिकट में यात्रा कर रहे यात्रियों को बेड रोल देने की सुविधा नहीं थी. आरएसी टिकट को लेकर रेलवे बोर्ड ने साल 2017 में एसी कोच में बेड रोल देने की सुविधा चालू की.
इसका अर्थ कि आरएसी टिकट में यात्रा कर रहे दोनों यात्रियों को बेडरोल में दो बेडशीट (Bedsheet), एक ब्लैन्केट (Blanket), एक तकिया और एक तौलिया दिया जाता था, लेकिन अब रेलवे के नए नियम के मुताबिक, आरएसी टिकट में यात्रा करे रहे दोनों यात्रियों को दो ब्लैन्केट, दो बेडशीट, दो तकिये और दो तौलिए जिए जाएंगे. इससे यकीनन यात्रियों के लिए अब आरएसी टिकट में यात्रा करना और सहूलियत भरा होगा.
इसे भी पढ़ें- हरियाणा के श्रमिकों को पैदल चलने की जरूरत नहीं, सरकार फ्री में दे रही साइकिल