PM Kisan Yojna: देश भर के किसानों के लिए खुशखबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 15 नवंबर 2023 को किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी करेंगे. देश के करोड़ों लाभार्थियों के खाते में 2 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जाएंगे.
अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपको कुछ बातों के बारे में जरूर पता होना चाहिए. आज 'बात आपके काम की' में हम आपको इन्हीं सब बातों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी स्कीम है. इस स्कीम के तहत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता को तीन किस्तों में जारी किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- कैंसिल हो गया है आपका ट्रैवेल प्लान, क्या आपके टिकट पर कोई दूसरा कर सकता है यात्रा?
सबसे पहली बात कि अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आपको योजना में अपनी ई-केवाईसी करानी जरूरी है. अगर ई केवाईसी नहीं कराते हैं तो ऐसे में आपके खाते में 15वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे.
इसके अलावा सम्मान निधि योजना में भूलेखों का सत्यापन कराना भी अनिवार्य कर दिया गया है. इसे भी आपको जल्द से जल्द करा लेना चाहिए. वहीं, अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलत जानकारी दर्ज कर दी थी तो इस स्थिति में भी आपके खाते में 15वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे.
इसे भी पढ़ें- जिसका हाथ नहीं होता उसका आधार कार्ड कैसे बनता है? यहां जानें पूरा प्रोसेस
इसके अलावा पीएम किसान योनजा में किसी भी परेशानी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 है. इसके अलावा 01123381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं. वहीं, मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) भी मेल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- पंजाब में बेटियों को 51,000 रुपए की सहायता देती है 'आशीर्वाद योजना' जानिए खास बातें