Baat Aapke Kaam Ki: 18 साल से कम उम्र में भी बन सकता है पैन कार्ड, यहां जानें क्या ही तरीका?

Updated : Feb 10, 2024 06:32
|
Sakshi Gupta

Pan Card for Minors: हम सब ऐसा मानते हैं कि सिर्फ 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का ही पैन कार्ड बनता है. तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है. अब आप 18 साल से कम उम्र में भी पैन कार्ड (Pan Card) बनवा सकते हैं, लेकिन आपको पता है कि इसके लिए नियम थोड़े से अलग हैं. आइये जानते हैं क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया...?

सबसे पहले जान लें कि पैन कार्ड बैंक संबंधी (Bank Work), टैक्स संबंधी (Tax Word), एड्रेस प्रूफ (Address Proof) और लगभग सभी कामों के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट (Document) है. ये कार्ड टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है और फिलहाल तो विभाग ने इसके लिए कोई भी उम्र सीमा तय (Age For Pan Card) नहीं की है.

18 साल से कम उम्र के लोग भी बनवा सकते हैं पैन कार्ड

18 साल से कम उम्र वाले नाबालिग के लिए पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया उनके माता पिता को पूरी करनी होती है. या अगर किसी और के साथ वे रहते हैं तो उन्हें उनके लिए आवेदन करना पड़ता है. यानी कि नाबालिग खुद इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते.

इसे भी पढ़ें- संसद हमले के मास्टमाइंड को हुई थी फांसी, बाबा आमटे की पुण्यतिथि, जानें इतिहास

इस प्रक्रिया के तहत करें आवेदन

पैन कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.  इसके बाद आपको फॉर्म 49A को सिलेक्ट करना है. उसके बाद सारी जानकारी सही-सही भरें. इसमें 18 साल से कम के जिस नाबालिग के लिए अप्लाई किया जा रहा है, उसकी उम्र का प्रमाण पत्र और उसके माता-पिता या अभिभावक के दस्तावेज देने होंगे. इन डॉक्यूमेंट्स में फोटो, पहचान पत्र और पता प्रमाण पत्र अपलोड करना है.

इसके साथ ही अभिभावक या फिर माता-पिता के हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे. इसके लिए आपको 107 रु पये की फीस का पेमेंट भी ऑनलाइन ही करना होगा. पेमेंट के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें. 

बता दें कि फॉर्म सबमिट होने के बाद 15 दिन के अंदर आपके रजिस्टर्ड पते पर पैन कार्ड आ जाएगा.  

इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: अब ₹8 प्रतिदिन में मिलेगी बिजली, 'PM सूर्योदय योजना' में अप्लाई का ये है प्रॉसेस
 

Baat Aapke Kaam ki

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?