Baat Aapke Kaam Ki : स्मार्टफोन्स में हम स्पेस बचाने के लिए हम अक्सर फोन में मौजूद फोटोज और वीडियो को गूगल फोटोज पर अपलोड कर देते हैं ऐसा करने से स्मार्टफोन की मेमोरी बच जाती है. सेव हुई ये फोटोज जरूरत पड़ने पर काम आती रहती है. लेकिन कई बार हमसे जरुरी फोटोज डिलीट हो जाती है. ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि क्या हम इन डिलीट हुई फोटोज को गूगल फोटोज से रिकवर कर सकते हैं? आज बात आपके काम की में हम आपको बताएंगे कैसे गूगल फोटोज से डिलीट की हुई फोटो की रिकवर किया जा सकता है.
1- गूगल फोटोज ऐप पर जाएं.
2- Trash फोल्डर को ओपन करें
3- यहां आपको डिलीट फोटो दिखाई देगी
4- डिलीट फोटोज-वीडियोज को सेलेक्ट करें
5- इसके बाद रिस्टोर बटन पर क्लिक करें
बता दें गूगल फोटोज में डिलीट हुई फोटो को डिलीट होने के 60 दिन के भीतर ही स्टोर किया जा सकता है.