UP Bhagya Laxmi Scheme: केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से लोगों की सहायता और उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता की जा रही है. आज हम आपको ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 50 हजार रुपये कैश राज्य सरकार की तरफ से मिलेंगे.
खास बात ये है कि ये योजना लड़कियों के लिए है. जी हां, यूपी सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए ये स्कीम चला रही है. इसके जरिए आप मोटा फायदा पा सकते हैं, आपकी बेटी को आर्थिक सहायता के साथ ही पढ़ाई में भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
आज 'बात आपके काम की' में इसी योजना के बारे में जानते हैं, कि किसे इसका लाभ मिलेगा और लाभ लेने के लिए कैसे अप्लाई करें?
राज्य सरकार की तरफ से बेटियों की स्थिति को सुधारने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. इसके साथ ही लड़कियों की एजुकेशन को आगे बढ़ाने के लिए ये मददगार साबित होगा. सरकार की मंशा यूपी में भाग्य लक्ष्मी योजना के जरिए बेटियों के जन्म को भी बढ़ावा देना है.
योजना के तहत अप्लाई करने के लिए आपके पास माता पिता का आधार कार्ड, आय-जाति और निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर औऱ पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है.
इसके अलावा बेटी के क्लास 6 में पहुंचने पर 3 हजार रुपये, क्लास 8 में पहुंचने पर 5 हजार रुपये, क्लास 19 में पहुंचने पर 7 हजार रुपये औऱ क्लास 12 में पहुंचने पर 8 हजार रुपये दिए जाएंगे.
योजना के लिए अफ्लाई करने के लिए आपको के आधिकारिक वेबसाइट https://mahilakalyan.up.nic.in/ पर जाना होगा. यहां पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स को भरकर अपलोड कर दें.