Digital Life Certificate: नौकरीपेशा लोग तो ये बात जानते होंगे कि पेंशन कितनी जरूरी है. कंपनी सैलरी में से पीएफ (PF) के रूप में कुछ पैसों की कटौती तो करती है, लेकिन कुछ हिस्सा पेंशन के लिए भी जाता है. इसी पेंशन को बरकरार रखने के लिए आपको समय समय पर लाइफ सर्टिफिकेट (LIfe Certificate) यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है.
ये एक ऐसा दस्तावेज है, जिसे पेंशनर्स को हर साल बैंकों और डाकघरों जैसे पेंशन वितरण अधिकारियों को जमा करना पड़ता है, ताकि उन्हें हर महीने पेंशन मिलती रहे. आज 'बात आपके काम की' में जानेंगे कि ऑनलाइन तरीके से लाइफ सर्टिफिकेट कैसे जमा करें, इसका क्या तरीका है?
इसे भी पढ़ें- दिवाली पर इस राज्य की सरकार दे रही है मुफ्त सिलेंडर, बेहद आसानी से करें अप्लाई
सरल भाषा में समझें तो इसी डॉक्यूमेंट के जरिए पता चलता है कि पेंशन लेने वाला व्यक्ति जीवित है. पेंशनर्स को सालाना आधार पर प्रमाण पत्र जमा करना होता है और इसे प्रस्तुत करने की समय सीमा आमतौर पर नवंबर में ही होती है. अगर पेंशनर्स ऐसा नहीं करते हैं, तो इसके परिणामस्वरूप पेंशन डिस्बर्सिंग अथॉरिटी राशि जारी नहीं कर सकता है.
इसे भी पढ़ें- पंजाब में बेटियों को 51,000 रुपए की सहायता देती है 'आशीर्वाद योजना' जानिए खास बातें
बता दें कि पेंशनर्स एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम और आधार कार्ड से एक सुरक्षित बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन मैकेनिज्म का इस्तेमाल कर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन तरीका भी है.
इसका मतलब कि आपका जीवन प्रमाण पत्र जमा हो गया है. ऑनलाइन लाफफ सर्टिफिकेट जमा करने की तारीख 1 नवंबर से 30 नवंबर तक है. अगर आपने भी अभी तक नहीं जमा किया है तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर जल्द ही सर्टिफिकेट को जमा कर दें.
इसे भी पढ़ें- कॉन्टेंट चोरी करने पर ये है कानून, लाखों रुपये का जुर्माना और जेल भी होगी