Rashtriya Vayoshri Yojana: देश में कई ऐसे लोग हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. या फिर उनके पास उतनी सेविंग्स (Savings) नहीं है, जिससे वे अपना बुढ़ापा अच्छे तरीके से बीता सकें. ऐसे बुजुर्ग नागरिकों (Senior Citizen) के लिए सरकार 'राष्ट्रीय वयोश्री योजना' (Rashtriya Vayoshri Yojana) चला रही है. 60 साल की उम्र के बाद वरिष्ठ नागरिकों को चलने-फिरने में दिक्कतें होती हैं. इस योजना के जरिए वृद्धजनों को मुफ्त में व्हीलचेयर (Wheelchair) और अन्य सहायक उपकरण दिया जाएगा.
जो वरिष्ठ नागरिक गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे हैं, वे इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भारतीय नागरिक (Indian Citizen) हैं और आपकी उम्र 60 साल से ऊपर है, तो आप इस योजना के लिए अप्लाई (Apply For Scheme) जरूर करें. इसके लिए आपके पास बीपीएल (BPL) और एपीएल कार्ड (APL Card) होना जरूरी है. इसके साथ ही आधार कार्ड (Aadhar Card), राशन कार्ड (Ration Card), पहचान पत्र (Identity Card), वृत्ति पेंशन, विकलांगता का मेडिकल रिपोर्ट, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो भी अपने पास ही रखें.
इसे भी पढ़ें- अब RAC टिकट वालों के बीच नहीं होगी लड़ाई, AC कोच में मिलेगा बेडरोल किट
बता दें कि ये योजना देश भर के लोगों के लिए है. आवेदन करने के बाद जिला स्तर पर शिविर आयोजित कर लाभार्थी नागरिकों को उनकी जरूरत की वस्तुएं दी जाएंगी. इससे वरिष्ठ नागरिकों को ना सिर्फ शारीरिक दिकक्तों से निपटने में मदद मिलेगी, बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों के ऊपर डिपेंडेंसी भी कम होगी और वे अपना जीवन बेहतर तरीके से जी सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- Delhi Metro में अब बुक कर सकते हैं डिजिटल लॉकर, जानें- कितने पैसे लगेंगे?