New Rules 2024: साल 2024 (Year 2024) को आने में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं और नए साल पर लोग अपने लिए न्यू रिवॉल्यूशन (New Revolution) भी बनाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे सरकारी नियम और रेगुलेशन हैं, जिनमें भी नए साल पर कई बदलाव होंगे. इसमें जीएसटी दर (GST Rate) से लेकर सिम खरीदने (Sim Buy) तक के नियम में भी बदलाव देखने को मिलेगा. तो चलिये आज 'बात आपके काम की' (Baat Aapke Kaam Ki) में साल 2024 में होने वाले कुछ महत्वपूर्ण बदलावों (New Rules) के बारे में जान लेते हैं.
जीएसटी दर (GST) 8% से बढ़कर 9% हो जाएगी. बता दें कि 2022 के बजट (Budget) में दोहरी दर वृद्धि का ये अंतिम चरण है. वृद्धि 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगी और व्यवसायों को अपने सिस्टम और मूल्य निर्धारण को उसी के अनुसार अपडेट करना होगा.
नए साल से रोजगार कानून (Employement Law) में कई बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें अंशकालिक श्रमिकों और अनियमित घंटों के लिए छुट्टी की नई विधि शामिल है. इस नियम से उन कर्मचारियों को भी छुट्टी का अधिकार मिलेगा, जो अलग-अलग घंटों में काम करते हैं या साल के कुछ हिस्सों के लिए नियोजित होते हैं.
इसे भी पढ़ें- क्रिसमस और नए साल की पार्टी में जाम छलकाने से पहले सावधान! लेना होगा परमिट
सिम कार्ड खरीदने (SIM Card Buy) और बेचने के नियमों में बदलाव होगा. सरल शब्दों में कहें तो व्यापारियों को सिम कार्ड बेचने से पहले सरकार के साथ रजिस्ट्रेशन (SIM Card registration) करना होगा. साथ ही किसे सिम बेचा गया है, उसका भी रिकॉर्ड रखना होगा.
अंतर्राष्ट्रीय छात्र अब तब तक कार्य मार्ग वीजा (Student Visa) पर स्विच नहीं कर पाएंगे,जब तक कि उन्होंने अपना पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर लिया हो. इसका मतलब यह है कि जो अंतरराष्ट्रीय छात्र नीदरलैंड में काम करना चाहते हैं, उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने से पहले वर्क वीजा के लिए आवेदन करना ही होगा.
इसे भी पढ़ें- किसानों को सोलर पंप पर मिल रही 90 प्रतिशत सब्सिडी, PM कुसुम योजना का ऐसे लें लाभ