Free Bus Travel in Haryana: हरियाणा में अब गरीबों को रोडवेज बसों में फ्री (Free Bus Travel) में यात्रा करने का मौका मिलेगा. जी हां, हरियाणा सरकार (Haryana Government) 'मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना' (CM Antyodaya Parivar Scheme) के तहत गरीब यानी कि बीपीएल परिवार (BPL Family) के लोगों को ये सुविधा दे रही है. इस योजना के तहत गरीब बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों समेत सभी पात्र लोगों के स्मार्ट कार्ड (Smart Card) बनाए जाएंगे.
कार्ड के जरिए परिवार के किसी भी सदस्य को बिना किसी शुल्क (Free Travel) के यात्रा का अवसर मिलेगा. रोडवेज बसों में लाभार्थी एक साल में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा कर सकेगा. ये निःशुल्क यात्रा सिर्फ हरियाणा में और हरियाणा परिवहन निगम (Haryana Parivahan Nigam) की बसों में ही मान्य होगी.
इसे भी पढ़ें- 'सेवा मित्र' ऐप पर घर बैठे लें प्लम्बर-बढ़ई की सेवाएं, ये है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
इसके लिए लाभार्थी हरियाणा का निवासी होना चाहिए. लाभार्थी अंत्योदय परिवार के संबंधित हो. उसके पास पहचान पत्र, आधार कार्ड होना जरूरी है. साथ ही परिवार की सालाना आय एक लाख रुपये से ज्यादा ना हो.
बता दें कि सरकार अगले कुछ दिनों में ये योजना धरातल पर लागू करेगी. अगर आप हरियाणा के रहने वाले हैं और गरीब परिवार से आते हैं तो अब आपको चिंता की जरूरत नहीं. सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं और फ्री में बस यात्रा करें.
इसे भी पढ़ें- पंजाब में 'बिल लाओ,इनाम पाओ' स्कीम में मिल रहा 10 हजार का इनाम, आप भी बनें लकी विजेता