Baat Aapke Kaam Ki: महिलाओं के लिए शानदार है LIC की ये स्कीम, 87 रुपये जमा कर 11 लाख रुपये करें इकट्ठा

Updated : Nov 06, 2023 08:12
|
Sakshi Gupta

LIC Aadhaar Shila Plan: LIC के पास हर उम्र के लोगों के लिए पॉलिसी है. इसी तरह LIC की एक स्कीम का नाम है आधार शिला योजना, जो कि खासतौर पर महिलाओं के लिए चलाई जा रही है. ये एक नॉन लिंक्ड पर्सनल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है. एलआईसी (LIC) की इस स्कीम में निवेश करके महिलाए मैच्योरिटी के समय निश्चित रिटर्न पा सकती हैं.

आज 'बात आपके काम की' में हम आपको एलआईसी (LIC) की इसी शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. आइये जानते हैं विस्तार से-

एलआईसी आधार शिला योजना के पॉलिसीधारकों को सिर्फ 87 रुपये के मामूली रोजाना निवेश पर 11 लाख रुपये तक जमा करने का मौका देती है. 

इसे भी पढ़ें- डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना है आसान, इन स्टेप्स को फॉलो करें

एलआईसी आधार शिला योजना के लाभ

  • मैच्योरिटी बेनिफिट: अगर पॉलिसी अपनी पूरी अवधि तक चलती है, तो मैच्योरिटी बेनिफिट मिलता है.
  • मृत्यु लाभ: बीमित व्यक्ति की असामयिक मृत्यु होने पर नॉमिनी को भुगतान किया जाता है.
  • गारंटीड सरेंडर वैल्यू: पॉलिसीधारक लगातार दो पॉलिसी वर्ष पूरे करने के बाद अपनी पॉलिसी सरेंडर कर सकते हैं.  गारंटीड सरेंडर वैल्यू भुगतान किए गए कुल प्रीमियम के बराबर होता है.
  • लोन बेनिफिट: एक बार जब पॉलिसी सरेंडर वैल्यू प्राप्त कर लेती है, तो निवेशक इसके आधार पर लोन ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- पंजाब में बेटियों को 51,000 रुपए की सहायता देती है 'आशीर्वाद योजना' जानिए खास बातें

एलआईसी आधार शिला योजना की खास बातें

बता दें कि आवेदन सिर्फ 8 साल से लेकर 55 साल तक के निवेशक ही कर सकते हैं. योजना के तहत मैच्योरिटी का समय 10 साल से लेकर 20 साल तक का है. योजना में महिलाएं हर महीने, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर निवेश कर सकती हैं. इसके अलावा निवेश करने की भी सीमा तय है, यानि कि सिर्फ तीन लाख रुपये तक ही निवेश किया जा सकता है.

इसे इस तरह से समझते हैं कि अगर एक 55 वर्षीय महिला ने पॉलिसी खरीदी और हर रोज 87 रुपये जमा किया. साल के अंत में कुल 31,755 रुपये जमा हो जाएंगे. अगले 10 सालों में जमा की गई राशि 3,17,550 रुपये हो जाएगी. फिर 70 साल की उम्र तक पहुंचने पर महिला को कुल 11 लाख रुपये दे दिए जाएंगे. 

हालांकि ये राशि आप बुढ़ापे में भी ले सकते हैं. अगर आप महिला हैं तो इस आधार शिला योजना में निवेश करके अपने बुढ़ापे में सशक्त बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- दिवाली पर इस राज्य की सरकार दे रही है मुफ्त सिलेंडर, बेहद आसानी से करें अप्लाई
 

LIC

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?