LIC Aadhaar Shila Plan: LIC के पास हर उम्र के लोगों के लिए पॉलिसी है. इसी तरह LIC की एक स्कीम का नाम है आधार शिला योजना, जो कि खासतौर पर महिलाओं के लिए चलाई जा रही है. ये एक नॉन लिंक्ड पर्सनल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है. एलआईसी (LIC) की इस स्कीम में निवेश करके महिलाए मैच्योरिटी के समय निश्चित रिटर्न पा सकती हैं.
आज 'बात आपके काम की' में हम आपको एलआईसी (LIC) की इसी शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. आइये जानते हैं विस्तार से-
एलआईसी आधार शिला योजना के पॉलिसीधारकों को सिर्फ 87 रुपये के मामूली रोजाना निवेश पर 11 लाख रुपये तक जमा करने का मौका देती है.
इसे भी पढ़ें- डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना है आसान, इन स्टेप्स को फॉलो करें
इसे भी पढ़ें- पंजाब में बेटियों को 51,000 रुपए की सहायता देती है 'आशीर्वाद योजना' जानिए खास बातें
बता दें कि आवेदन सिर्फ 8 साल से लेकर 55 साल तक के निवेशक ही कर सकते हैं. योजना के तहत मैच्योरिटी का समय 10 साल से लेकर 20 साल तक का है. योजना में महिलाएं हर महीने, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर निवेश कर सकती हैं. इसके अलावा निवेश करने की भी सीमा तय है, यानि कि सिर्फ तीन लाख रुपये तक ही निवेश किया जा सकता है.
इसे इस तरह से समझते हैं कि अगर एक 55 वर्षीय महिला ने पॉलिसी खरीदी और हर रोज 87 रुपये जमा किया. साल के अंत में कुल 31,755 रुपये जमा हो जाएंगे. अगले 10 सालों में जमा की गई राशि 3,17,550 रुपये हो जाएगी. फिर 70 साल की उम्र तक पहुंचने पर महिला को कुल 11 लाख रुपये दे दिए जाएंगे.
हालांकि ये राशि आप बुढ़ापे में भी ले सकते हैं. अगर आप महिला हैं तो इस आधार शिला योजना में निवेश करके अपने बुढ़ापे में सशक्त बना सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- दिवाली पर इस राज्य की सरकार दे रही है मुफ्त सिलेंडर, बेहद आसानी से करें अप्लाई