Baat Aapke Kaam Ki: 12वीं पास युवाओं के लिए है 'UP Intership Scheme', सारी डिटेल यहां जानें

Updated : Nov 11, 2023 06:17
|
Sakshi Gupta

UP Internship Scheme: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं के लिए खास स्कीम निकाली है. इसके तहत 12वीं पास युवाओं को हर महीने 2500 रुपये की धनराशि मिल सकेगी. इस योजना का नाम है 'सीएम इंटर्नशिप योजना.' (CM Internship Scheme)

इसके तहत नौजवानों को विभिन्न तकनीकी संस्थानों और उद्योगों में प्रशिक्षण के साथ ही मानदेय यानी स्टायपेंड दिया जाएगा. आज 'बात आपके काम की' में हम आपको इसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं.

बता दें कि इस योजना के तहत युवाओं को अलग-अलग फील्ड में काम सीखने के साथ ही उन्हें 2500 रुपये का मानदेय भी मिलता है. इसमें से 1500 रुपये केंद्र सरकार द्वारा, बाकी 1000 रुपये राज्य सरकार द्वारा दी जाती है. इस इंटर्नशिप की खास बात ये है कि इसके लिए इंटरमीडिएट से लेकर हाई प्रोफाइल की पढ़ाई करने वाले युवा भी इसके लिए पात्र हैं.

इसे भी पढ़ें-  क्या है पंजाब सरकार की 'Mai Bhago Vidya Scheme', किसे मिलता है लाभ?

6 महीने से लेकर 1 साल तक का प्रशिक्षण (Training) दिया जाता है. इसके बाद प्रत्येक छात्र को अपने टैलेंट और कौशल के अनुसार प्लेसमेंट दिया जाता है. राज्य सरकार ने लगभग 5 लाख छात्र एवं छात्राओं को इस योजना से जोड़कर लाभ प्रदान करने का फैसला किया है.

दरअसल, सरकार की मंशा यूपी के नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का है. बता दें कि इस योजना के लिए 20 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित होती हैं. हालांकि इस योजना का लाभ सिर्फ यूपी के युवाओं को ही मिल सकेगा.

इसे भी पढ़ें- कैंसिल हो गया है आपका ट्रैवेल प्लान, क्या आपके टिकट पर कोई दूसरा कर सकता है यात्रा?

आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

  • आवेदक का आधार कार्ड होना जरूरी है.
  • आवेदक 10वीं, 12वीं या स्नातक स्तर की पढ़ाई का छात्र होना चाहिए.
  • उसके पास पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और फोटो और बैंक डिटेल्स जरूर हों.

इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन के लिए आपको रोजगार ऑफिस या रोजगार मेले में जाकर आवेदन करना होता है.

इस योजना के तहत आवेदन करने का तरीका

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाएं.
  • यहां यूपी इंटर्नशिप स्कीम 2021 सर्च करें.
  • इसके बाद अपना नाम, पता, पाठ्यक्रम, माता-पिता का नाम सहित जरूरी जानकारी भर दें.
  • अपने डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें.
  • आखिरी में सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • इस तरह से आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 

इसे भी पढ़ें- पंजाब में बेटियों को 51,000 रुपए की सहायता देती है 'आशीर्वाद योजना' जानिए खास बातें

Internship

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?