UP Internship Scheme: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं के लिए खास स्कीम निकाली है. इसके तहत 12वीं पास युवाओं को हर महीने 2500 रुपये की धनराशि मिल सकेगी. इस योजना का नाम है 'सीएम इंटर्नशिप योजना.' (CM Internship Scheme)
इसके तहत नौजवानों को विभिन्न तकनीकी संस्थानों और उद्योगों में प्रशिक्षण के साथ ही मानदेय यानी स्टायपेंड दिया जाएगा. आज 'बात आपके काम की' में हम आपको इसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं.
बता दें कि इस योजना के तहत युवाओं को अलग-अलग फील्ड में काम सीखने के साथ ही उन्हें 2500 रुपये का मानदेय भी मिलता है. इसमें से 1500 रुपये केंद्र सरकार द्वारा, बाकी 1000 रुपये राज्य सरकार द्वारा दी जाती है. इस इंटर्नशिप की खास बात ये है कि इसके लिए इंटरमीडिएट से लेकर हाई प्रोफाइल की पढ़ाई करने वाले युवा भी इसके लिए पात्र हैं.
इसे भी पढ़ें- क्या है पंजाब सरकार की 'Mai Bhago Vidya Scheme', किसे मिलता है लाभ?
6 महीने से लेकर 1 साल तक का प्रशिक्षण (Training) दिया जाता है. इसके बाद प्रत्येक छात्र को अपने टैलेंट और कौशल के अनुसार प्लेसमेंट दिया जाता है. राज्य सरकार ने लगभग 5 लाख छात्र एवं छात्राओं को इस योजना से जोड़कर लाभ प्रदान करने का फैसला किया है.
दरअसल, सरकार की मंशा यूपी के नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का है. बता दें कि इस योजना के लिए 20 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित होती हैं. हालांकि इस योजना का लाभ सिर्फ यूपी के युवाओं को ही मिल सकेगा.
इसे भी पढ़ें- कैंसिल हो गया है आपका ट्रैवेल प्लान, क्या आपके टिकट पर कोई दूसरा कर सकता है यात्रा?
इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन के लिए आपको रोजगार ऑफिस या रोजगार मेले में जाकर आवेदन करना होता है.
इसे भी पढ़ें- पंजाब में बेटियों को 51,000 रुपए की सहायता देती है 'आशीर्वाद योजना' जानिए खास बातें